Current Affairs 2022: 15 February 2022 | Gk Today Current Affairs in Hindi | 15 फरवरी 2022 करंट अफेयर्स

 आज के 15 फरवरी 2022 की करंट अफयेर्स के प्रमुख प्रश्नों को इस पोस्ट में शामिल किया है, जो कि आपके सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी होंगें। करंट अफेयर्स 2022 के तहत आज 15 फरवरी के दिन में हमने राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल समाचारों, नवीनतम नियुक्तियां आदि के प्रश्नों को शामिल किया है, जो कि अक्सर परीक्षाओं में पूंछ लिए जाते है।


Daily Current Affairs 15 February 2022 in Hindi - डेली करटं अफयेर्स (वनलाइनर)

प्रश्न 01. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मिर्गी दिवस कब मनाया गया है।


उत्तरः 14 फरवरी 2022


प्रश्न 02. हाल ही में भारत सरकार ने 12-18 वर्ष के लिए किस कोविड वैक्सीन को मंजूरी दी है।


उत्तरः कार्वेवैक्स


प्रश्न 03. हाल ही में चार धाम परियोजना पर सुप्रीम कोर्ट की उच्चाधिकार प्राप्त समिति के अध्यक्ष पद से किसने इस्तीफा दिया है।


उत्तरः रवि चोपड़ा ने


प्रश्न 04. हाल ही में पहला तस्करी विरोधी दिवस कब मनाया गया है।


उत्तरः 11 फरवरी 2022 को


प्रश्न 05. हाल ही में केद्रीय सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्रालय ने स्माइल योजना की शुरूआत की है, इस योजना का उद्देश्य क्या है।


उत्तरः ट्रांसजेंडर समुदाय और भिखारियों के लिए कल्याणकारी उपाय


प्रश्न 06. हाल ही में बिहार में गंगा नदी पर बने लंबे रेल-सह सड़क पुल का उद्घाटन किसने किया है।


उत्तरः नितिन गडकरी ने


प्रश्न 07. हाल  ही में सिंगापुर एयर शो 2022 में भारतीय वायुसेना के लिए किस हल्के लड़ाकू विमान ने भाग लिया है।


उत्तरः स्वदेश निर्मित तेजस ने


प्रश्न 08. हाल ही में राहुल बजाज का निधन हो गया है, वे कौन थे।


उत्तरः बजाज ऑटो के पूर्व चेयरमैन


प्रश्न 09. हाल ही में भारतीय सेना ने सैन्य रणक्षेत्रम नाम से हैकाथॉन का आयोजन कहां किया गया है।


उत्तरः मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, महू (शिमला)


प्रश्न 10. हाल ही में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहां स्थित राजभवन में दरबार हॉल का उद्घाटन किया है।


उत्तरः मुंबई के मालाबार हिल में


प्रश्न 11. हाल ही में कैंसर से बचाव के लिए होप एक्सप्रेस की घोषणा किसने की है।


उत्तरः महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने (राजेश टोपे)


प्रश्न 12. हाल ही में कृषि नेटवर्क एप का ब्रांड एम्बेस्डर किसे बनाया गया है।


उत्तरः पंकज त्रिपाठी


प्रश्न 13. हाल ही में ग्लोबल एंटरप्रन्योरशिप मॉनिटर 2021/22 रिपोर्ट में भारत का स्थान कौन सा है।


उत्तरः चौथा


प्रश्न 14. हाल ही में ESPN Cricinfo टेस्ट बैटिंग अवार्ड किसने जीता है।


उत्तरः ऋषभ पंत ने


प्रश्न 15. हाल ही में द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कौन बने है।


उत्तरः देबाशीष मित्रा


प्रश्न 16. हाल ही में किस बैंक ने नियो कलेक्शंस प्लेटफॉर्म के लिए क्रेडिट्स सॉल्यूशंस के साथ साझेदारी की है।


उत्तरः आरबीएल बैंक ने


प्रश्न 17. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का 17वां संस्करण कहां आयोजित किया जाएगा।


उत्तरः मुंबई  में


प्रश्न 18. हाल ही में भारत सरकार ने राज्य पुलिस बल योजना के आधुनिकीकरण को कब तक जारी रखने की मंजूरी दी है।


उत्तरः 2025-26 तक


प्रश्न 19. हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल ने प्रमाणीकरण के लिए क्यूआर कोड आधारित तंत्र लांच किया है।


उत्तरः जम्मू कश्मीर


प्रश्न 20. हाल ही में किस प्रदेश की सेंट्रल जेल को अपना एफएम रेडियो चैनल मिला है।


उत्तरः मध्य प्रदेश


इस प्रकार हमने आज की 15 फरवरी 2022 करंट अफेयर्स इन हिंदी की पोस्ट में आज के महत्वपूर्ण 20 करंट अफेयर्स के प्रश्नों को शामिल किया है. जो कि आपके सभी परीक्षाओं में पूंछे जा सकते है। 

अगर पोस्ट में प्रश्न अच्छे लगे हो, तो पोस्ट को अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें।


Current Affairs 2022, Current Affairs Questions, Current Affairs Question and Answer, SSC Current Affairs, SSC CGL Current Affairs, UPSC Current Affairs, Vison Ias Current Affairs, Dristi IAS Current Affairs in Hindi, ssc current affairs in hindi, current affairs today, gk today current affairs in hindi, monthly current affairs in hindi, upsc current affairs in hindi, upsc monthly current affairs in hindi, vision ias current affairs, 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने