उत्तर प्रदेश पात्रता परीक्षा 2021 की परीक्षा अब जनवरी 2022 मेंः-
उत्तर प्रदेश पात्रता परीक्षा 2021 की पुनः परीक्षा को लेकर बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है कि अब UPTET 2021 Exam 26 दिसंबर 2021 को नहीं आयोजित कराई जा सकती है। जैसा कि आप जानते हैं, कि 28 नवंबर 2021 को आयोजित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का पेपर लीक हो जाने की वजह से पूरे प्रदेश का पेपर रद्द करा दिया गया था और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश की शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 की पुनः परीक्षा अगले 1 माह के भीतर यानी कि दिसंबर 2021 में कराने का ऐलान दिया गया था।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 में प्राइमरी स्तर शिक्षक पात्रता परीक्षा में लगभग 13 लाख से अधिक वहीं उच्च प्राथमिक स्तर शिक्षक पात्रता परीक्षा में लगभग 8 लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे। प्रदेश भर में यूपी टीईटी का पेपर लीक होने से लगभग 22 लाख शिक्षक अभ्यर्थियों को नुकसान हुआ हैं। वहीं योगी सरकार ने कहा था कि वह अगले माह में परीक्षा का पुनः आयोजन करायेगी। लेकिन लगता नहीं है कि यूपी टेट की पुनः परीक्षा दिसंबर 2021 में होने की संभावना है। क्योकि 26 दिसंबर 2021 को पुनः परीक्षा की तारीख कोई आधिकारिक सूचना नहीं थी सिर्फ कयास लगाये जा रहे है। लेकिन परीक्षा न कराने के पीछे विशेपज्ञों का मानना है कि राजनीतिक कारण भी हो सकते है। लेकिन हम यह दावा के साथ नहीं कह सकते कि यह एक राजनीतिक कारण भी हो सकता है।
UPTET 2021 New Exam Date(यूपी टेट नई परीक्षा तिथि):-
आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दिसंबर 2021 में पुनः परीक्षा आजोजित कराने का आश्वासन किया था, लेकिन लगता है कि परीक्षा नियामक प्राधिकरण दिसंबर 2021 में परीक्षा कराने में असमर्थ हैं। हाल ही में आपको पता होगा कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर लीक में मेरठ एसटीएफ ने पहले ही दिन 26 लोगों को गिरफ्तार किया था और उसके बाद प्रिंटिंग प्रेस के मालिक का पेपर लीक में शामिल होना और सबसे बड़ी बात तो यहां आकर फंस गई जब परीक्षा नियामक प्राधिकारण के खुद सचिव को इस केस में गिरफ्तार किया गया और इसके बाद आनन-फानन में योगी सरकार ने पूर्व पीएनपी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी को पुनः परीक्षा नियामक प्राधिकारण के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है। और पीएनपी से आ रही खबरों के अऩुसार यूपी टेट की परीक्षा 2021 में कराना असंभव लग रहा है।
यूपी टेट परीक्षा 2021 की पुनः परीक्षा की तारीख संभवतः 15 जनवरी 2022 के बाद ही तय की जायेगी।
UPTET 2021 (दिसंबर में क्यों नहीं होगी पुनः परीक्षाः कारण)
आपको बता दें कि यूपीटेट पुनः परीक्षा 1 माह के भीतर आयोजित कराना परीक्षा नियामक प्राधिकरण के प्रयास से बाहर है, क्योंकि परीक्षा आयोजित कराने के लिए पेपर छपने के लिए पुनः सभी तैयारियां करनी पड़ेंगी और पुनः प्रवेश पत्र जारी करने जैसे बहुत सी तैयारियां परीक्षा नियामक प्राधिकरण, प्रयागराज को करने पढ़ेंगे।
दूसरी तरफ 16 दिसंबर से लेकर 10 जनवरी 2022 तक चलने वाले केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कराई जानी हैं। जिसकी तिथि को नहीं बदला जा सकता है। अब यह प्रश्न उठता है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा अब 1 माह के भीतर आयोजित कराना आयोग के लिए टेंड़ी खीर साबित होगा और योगी सरकार का अभ्यर्थिंयों से किया हुआ वादा एक बार फिर से खोखला शाबित होगा। क्योंकि बेरोजगारी को लेकर लगातार सभी प्रकार की नौकरियों की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी धरना करते लखनऊ में देखे जाते है।
इसलिये हम कह सकते हैं कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 की पुनः परीक्षा अब 2022 मेें ही आयोजित कराई जा सकती हैं। क्योंकि परीक्षा नियामक प्राधिकरण ने खुद संकेत दियें हैं कि दिसंबर 2021 में यूपी टेट की परीक्षा किसी भी हाल में आयोजित नहीं कराई जा सकती हैं।
Tags:
Top Today News