16 November 2021 Current Affairs in hindi
दोस्तो इस पोस्ट में हम आपके लिए 16 नवंबर 2021 की महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स लेकर आये है. इस पोस्ट में
आपको सभी परीक्षाओं यथा एसएससी, रेलवे, यूपीएससी, यूपीएसएसएससी आदि की सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स शामिल किया गया है.
आपको सभी परीक्षाओं यथा एसएससी, रेलवे, यूपीएससी, यूपीएसएसएससी आदि की सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स शामिल किया गया है.
16 नवंबर डेली करंट अफेयर्स हिन्दी में वनलाइनर
प्रश्न1. हाल ही मेें किस देश ने अपना पहला T-20 World Cup जीता है.
उत्तरः ऑस्ट्रेलिया ने
प्रश्न2. हाल ही में किड्स फुुटवियर ब्रांड प्लेटो के ब्रांड एम्बेस्डर कौन बने है.
उत्तऱः राहुल द्रवि़ड
प्रश्न3. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय विधि आयोग के लिये किसको चुना गया है.
उत्तरः बिमल पटेल को
प्रश्न4. हाल ही में Ex Shakti 2021 सैन्याभ्यास किन किन देशों के बीच शुरू हुआ.
उत्तरः भारत और फ्रांस
प्रश्न5. हाल ही मेंं लांच पुस्तक फोर्स इन स्टेटक्राफ्ट के लेखक कौन हैं.
उत्तरः डां अजय कुमार
प्रश्न6. हाल ही मेें किस स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति स्टेशन कर दिया गया है.
उत्तरः भोपाल के हबीबगंंज स्टेशन का नाम
प्रश्न7. हाल ही में 44वां वांगला उत्सव कहां शुरू किया गया है.
उत्तरः मेघालय में
प्रश्न8. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने 2021-22 के लिए खुदरा मुद्रास्फीति कितना रहने का अनुमान लगाया है.
उत्तरः 5.3 प्रतिशत
प्रश्न9. हाल ही में यूएन ग्लोबल कॉम्पेक्ट में शामिल होने वाली पहली भारतीय दोपहिया निर्माता कपंनी कौन है.
उत्तऱः TVS Moters
प्रश्न10. हाल ही में दुनिया का पहला मर्चेंट शेयरहोल्डिंग प्रोग्राम किसने लांच किया है.
उत्तऱः भारतपे ने
प्रश्न11. हाल ही में किस सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन नीति के लिए तकनीकी सहायता के लिए आरएमआई के साथ समझौता किया है.
उत्तऱः महाराष्ट्र ने
प्रश्न12. हाल ही में विवादित पुस्तक सनराइज ओवर अयोध्या के लेखक कौन है.
उत्तरः सलमान खुर्शीद
दोस्तो ये रहे आज 16 नवंबर 2021 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स जो कि आपकी सभी आगामी परीक्षाओं के लिए अतिमहत्वपूर्ण होगीं।
15 नवंबर 2021 को पूंछे गये प्रश्नों के उत्तरः
1. S.N. Pradhan
2. Haryana
16 नवंबर 2021 करंट अफेयर्स के उत्तरः
प्रश्न1. हाल ही में विश्व दयालुता दिवस कब मनाया गया है.1. 12 नवंबर को
2. 14 नवंबर को
3. 13 नवंबर को
4. कभी नहीं
प्रश्न2. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का उद्घाटन किसने किया है.
1. नरेंद्र मोदी ने
2. अमित शाह ने
3. पीयूष गोयल ने
4. राजनाथ सिंह ने
दोस्तों इन प्रश्नों के उत्तर कमेंट करके जरूर बतायें।