15 November 2021 Daily Current Affairs in hindi | 15 नवंबर 2021 डेली करंट अफेयर्स हिन्दी में

दोस्तो हम इस पोस्ट में आज आपके लिए 15 November 2021 Daily Current Affairs हिन्दी में लेकर आये है. 15 नवंबर 2021 के डेली करंट अफेयर्स की पोस्ट में आपको महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर देखने को मिलेंगे। इस पोस्ट में हमने आगामी परीक्षाओं में पूंछे जा सकने वाले प्रश्नों को ही शामिल किया है। यह करंट अफेयर्स सभी वनडे परीक्षाओं जैसे एसएससी, यूपीएससी, रेलवे और यूपीएसएसएससी और सभी राज्य परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है. आप हमारा करंट अफेयर्स का एप भी डाउनलोड कर सकते है. हमारे एप का नाम है, करंटपुर। हमारे एप में आपको मासिक करंट अफेयर्स और दैनिक करंट अफेयर्स दोनों प्रकार की करंट अफेयर्स उपलब्ध है। इस पोस्ट के अंत में आपसे दो प्रश्न पूंछे जायेंगे, उनका उत्तर देना विल्कुल ना भूंले।

दोस्तो हम इस पोस्ट में आज आपके लिए 15 November 2021 Daily Current Affairs हिन्दी में लेकर आये है. 15 नवंबर 2021 के डेली करंट अफेयर्स की पोस्ट में आपको महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर देखने को मिलेंगे। इस पोस्ट में हमने आगामी परीक्षाओं में पूंछे जा सकने वाले प्रश्नों को ही शामिल किया है।
आज के 20 महत्वपूर्ण करंट अफयेर्स के प्रश्नोत्तर


15 November 2021 Daily Current Affairs in Hindi

प्रश्न1. हाल ही में टी-020 विश्व कप 2021 कहां आयोजित किया गया ।

उत्तरः प्रायोजक भारत, जबकि मैच यूएई में हुए।


प्रश्न2. टी-20 क्रिकेट विश्व कप 2021 की विजेता टीम कौन रहीं.

उत्तरः ऑस्ट्रेलिया 


प्रश्न3. टी-20 क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया ने कितनी बार टी-20 विश्व कप जीता है.

उत्तरः 1 बार (2021 में)


प्रश्न4. विश्व क्रिकेट इतिहास में वनडे क्रिकेट विश्व कप को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कितनी बार जीता है।

उत्तरः 5 बार (1987,1999,2003,2007,2015)


प्रश्न5. टी-20 क्रिकेट विश्वकप 2021 में उपविजेता टीम कौन रही।

उत्तरः न्यूजीलैंड


प्रश्न6. टी-20 क्रिकेट विश्वकप 2021 के फाइनल मैच के प्लेयर ऑफ द मैच कौन बने।

उत्तरः मिचेल मार्श


प्रश्न7. टी-20 क्रिकेट विश्वकप 2021 में प्लेयर ऑफ द सीरीज किसे घोषित किया गया।

उत्तरः डेवि़ड वार्नर 


प्रश्न8. हाल ही में अखिल भारतीय स्तर पर पहला दो दिवसीय राजभाषा सम्मेलन कहा आयोजित किया गया।

उत्तरः वाराणसी


प्रश्न9. टी-20 क्रिकेट में अपने सभी ओवर में शून्य रन देने वाले पहले गेदबाज कौन बने है.

उत्तरः अक्षय कर्णवार


प्रश्न10. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का उद्घाटन किसने किया है.

उत्तरः पीयूष गोयल ने


प्रश्न11. हाल ही में दक्षिण क्षेत्रीय परिषद की 29वीं बैठक की अध्यक्षता किसने की है.

उत्तरः अमित शाह


प्रश्न12. हाल ही में स्कूलों में वीरगाथा परियोजना की शुरूआत किसने की है.

उत्तरः सीबीएसई


प्रश्न13. हाल ही में विश्व मधुमेह दिवस कब मनाया गया है.

उत्तरः 14 नवंबर 2021 को


प्रश्न14. हाल ही में 13 नवंबर 2021 को सिटीजन टेली -लॉ मोबाइल एप को किसने लांच किया है.

उत्तरः कानून मंत्री किरन रिजिजू


प्रश्न15. हाल ही में विश्व दयालुता दिवस कब मनाया गया है.

उत्तरः 13 नवंबर 2021 को


प्रश्न16. हाल ही में किस मंत्रालय ने आजादी का अमृत महोत्सव एप लांच किया है.

उत्तरः संस्कृति मंत्रालय


प्रश्न17. हाल ही में एनटीपीसी ने अक्षय ऊर्जा में सहयोग के लिए किसके साथ समझौता किया है.

उत्तऱः आईओसीएल


प्रश्न18. हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किस देश के सेना प्रमुख को भारतीय सेना के जनरल का पद प्रदान किया है.

उत्तरः नेपाल


प्रश्न19. हाल ही में किस प्रदेश ने पर्यटन श्रेणी में तीन पुरस्कार जीते है.

उत्तऱः उत्तराखंड


प्रश्न20. 2023 में जलवायु परिवर्तन पर COP28 की मेजबानी कौन करेगा।

उत्तऱः यूएई

दोस्तो यह रहे 15 नवंबर 2021 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के प्रश्न जो कि आपकी सभी आगामी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण हैं। 

14 नवंबर 2021 करंट अफेयर्स में पूछे गये प्रश्नो के उत्तरः-
1. मोहम्मद सिराज
2. अमिताभ बच्चन

अब आज यानी 15 नवंबर 2021 के करंट अफेयर्स के प्रश्नोत्तर

प्रश्न1. हाल ही में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के महानिदेशक कौन बनाये गये है.
1.एस.एन. प्रधान
2.नरेंद्र मोदी
3. पी.ए. मोदी
4. कोई नहीं

प्रश्न2. हाल ही में महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा का अनावरण कहां किया गया है.
1. हरियाणा
2. उत्तर प्रदेश
3. हिमाचल प्रदेश
4. मध्यप्रदेश

उक्त प्रश्नों के उत्तर आपको नीचे दिये गये कमेंट बाक्स में जरूर देना है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने