आज हम डेली करेंट अफेयर्स में "04 October 2021 Current Affairs in Hindi" की बात करेंगें जो आपको आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाएंगे। आइए तो बात करते है- 04 अक्टूबर 2021 के करेंट अफेयर्स के ़टॉप 20 प्रश्नों के बारे में जो कि आज 04 अक्टूबर का सम्पूर्ण निचोड़ होगा, एक दिन के इतने करेंट अफेयर्स किसी भी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर नहीं मिलेंगे।
04 October 2021 Current Affairs in Hindi
प्रश्न1. हाल ही में वन्यजीव सप्ताह कब से शुरू हुआ।
उत्तरः 02 अक्टूबर 2021 से
प्रश्न2. हाल ही में सैन्य नर्सिंग सेवा का एडीजी किसे बनाया जाता है।
उत्तरः स्मिता देवरानी
प्रश्न3. हाल ही में आंध्रप्रदेश एमेच्योर गोल्फ टूर्नामेंट किसने जीता है।
उत्तरः सौरभ भट्टाचार्य
प्रश्न4. हाल ही में किस राज्य के वा़डा कोलम चावल को जीआई टैग दिया गया है।
उत्तऱः महाराष्ट्र, के पालघर के चावल को
प्रश्न5. हाल ही में विश्व महिला टीम शतरंज चैंपियंनशिप में पहली बार कौन सा पदक जीता है।
उत्तरः रजत पदक
प्रश्न6. हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नट्टू काका का निधन हो गया है, उनका वास्तविक नाम क्या था।
उत्तरः घनश्नयाम नायक
प्रश्न7. हाल ही में ई-श्रम पोर्टल पर 2.5 करोड़ से अधिक अनौपचारिक श्रमिकों ने पंजीकरण कराया है, ई-श्रम पोर्टल की शुरूआत कब हुई थी।
उत्तरः 26 अगस्त 2021 को
प्रश्न8. हाल ही में किस राज्य को एनसीएपी के तहत 18 करोड़ का ग्रीन फंड मिलेगा।
उत्तरः दिल्ली को
प्रश्न9. हाल ही में भारत में निर्यात में कितना प्रतिशत योगदान एमएसएमई द्वारा दिया जाता है।
उत्तरः 40 प्रतिशत
प्रश्न10. हाल ही में चर्चा में रहा ह्वासोंग-8 किस देश द्वारा परीक्षण की गई नई हाइपरसोनिक मिसाइल है।
उत्तरः उत्तर कोरिया
प्रश्न11. हाल ही में किस राज्य के कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
उत्तरः पंजाब
प्रश्न12. हाल ही में भारत सरकार की ऩई खेल सचिव कौन बनी है।
उत्तरः सुजाता चतुर्वेदी
प्रश्न13. हाल ही में शुरू हुए 67वें वन्यजीव सप्ताह दिवस की थीम क्या है।
उत्तरः Forest and Livelihoods sustaining People and Planet
प्रश्न14. हाल ही में चेन्नई सिटी पार्टनरशिपः सस्टेनबल अर्बन सर्विसेज प्रोग्राम के लिए किस बैंक ने 150 मिलियन डालर ऋण की मंजूरी दी है.।
उत्तरः विश्व बैंक ने
प्रश्न15. हाल ही में एक जिला- एक उत्पाद के लिए उत्तर प्रदेश की ब्रांड एम्बेस्डर कौन बनी हैं।
उत्तरः कंगना रनौत
प्रश्न16. हाल ही में 01 अक्टूबर 2021 को वर्ल्ड एक्सपो 2020 में भारतीय पवेलियन का उद्घाटन किसने किया ।
उत्तरः पीयूष गोयल
प्रश्न17. हाल ही में किस संस्था ने राज्य पोषण प्रोफाइल लांच किया है।
उत्तरः नीति आयोग ने
प्रश्न18. हाल ही में कौन सी कंपनी ने एयर इंडिया की नीलामी जीत ली है।
उत्तरः टाटा संस ने 68 साल बाद एयर इंडिया फिर से टाटा के पास
प्रश्न19. हाल ही में किस आईपीएल कप्तान ने 200 आईपीएल मैचों में कप्तानी करने का रिकार्ड अपने नाम किया है।
उत्तरः महेन्द्र सिंह धोनी, चेन्नई
प्रश्न20. हाल ही में जनवरी 2022 में 56वां राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप का आयोजन कहां पर किया जाएगा।
उत्तरः कोहिमा, नागालैंण्ड