08 & 09 September 2021 Daily Current Affairs in Hindi One Liner | Today Current Affairs

08 & 09 September 2021 Daily Current Affairs in Hindi One Liner | Today Current Affairs

इस करेंट अफेयर्स की पोस्ट में आपको मोस्ट इंपोर्टेंट करेंट अफेयर्स के प्रश्न मिलेंगे। जो कि आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण होंगे। All Exam SSC MTS, SSC GD, UP SI, UPSSSC LEKHPAL, UPSSSC PET 2022

08& 09 September 2021 Current Affairs.......
1. हाल ही में इक्विटास बैंक ने अपना ब्रांड एम्बेस्डर किसे बनाया है।- 
रानी रामपाल और स्मृति मंधाना

2. हाल ही में इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एअर फॉर ब्लू स्काइड कब मनाया गया है।- 

7 सितंबर को

3.हाल ही में जीन -पियरे एडम्स का निधन हो गया है, उनका संबंध है।- 

फ्रांस के पूर्व फुटबालर

4. हाल ही में खाद्य प्रसंस्करण सप्ताह कब मनाया जा रहा है।- 

06 सितंबर से 12 सितंबर 2021

  • वर्तमान खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री कौन है- पशुपति कुमार पारस
  • वर्तमान खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री- प्रहलाद सिंह पटेल
Current Affairs Today

5. हाल ही में भारत का पहला जैव ईंट आधारित भवन कहां शुरू हुआ है।- 

आईआईटी हैदराबाद

6. हाल ही में AUSINDEX नौसेना अभ्यास भारत और किसके बीच हुआ।- 

ऑस्ट्रेलिया

7. हाल ही में भारत का पहला डुगोंग संरक्षण रिजर्व कहां स्थापित होगा।- 

तमिलनाडु

  • तमिलनाडु राजधानी- चेन्नई
  • तमिलनाडु के मुख्यमंत्री- एमके स्टालिन
  • तमिलनाडु के राज्यपाल- बनवारीलाल पुरोहित
  • तमिलनाडु राज्य नृत्य- भरतनाट्यम
  • तमिलनाडु का प्रसिद्ध त्योहार- पोंगल
Current Affairs Today

8. हाल ही में किसे यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस का सीएमडी नियुक्त किया गया है।- 

एस.एल. त्रिपाठी

  • यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस का मुख्यालय- चेन्नई
  • यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के सीईओ- श्री गिरीश राधाकृष्णन
Daily Current Affairs

9. हाल ही में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2021 किसे मिला है।- 

प्रमोद कुमार शुक्ला ( छत्तीसगढ़)

10. हाल ही में किसने हवाई में प्रशांत वायु सेना प्रमुख संगोष्ठी 2021 में भाग लिया।- 

एयर चीफ मार्शल आर.के.एस. भदौरिया

11. हाल ही में किसे पुडुचेरी के गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है।- 

शॉन टेट

12. हाल ही में किसने शिक्षक पर्व 2021 का उद्घाटन किया है।- 

प्रधानमंत्री मोदी जी ने

13. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस कब मनाया गया है।- 

08 सितंबर

Today Current Affairs 

14. हाल ही में किस पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव का निधन हो गया है।- 

केशव देसिराजू

15. हाल ही में किसे 7वें यामिन हजारिका वुमन ऑफ सब्सटेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।-

नमिता गोखले

16. हाल ही में राष्ट्रपति ने किसे विमानन विंग को प्रतिष्ठित प्रेसिडेंट कलर अवार्ड से सम्मानित किया।- 

भारतीय नौसेना

17. हाल ही में किसे इंटरनेशनल रोड फेडरेशन इंडिया का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है।- 

सतीश पारेख

  • इंटरनेशनल रोड फेडरेशन का मुख्यालय- जिनेवा
Current Affairs in Hindi

18. हाल ही में बीबीसी हिंदी की पहली न्यूज ब्रॉडकास्टर का निधन हो गया है, वे कौन है।- 

रजनी कौल( हरियाणा के फरिदाबाद)

19. हाल ही में किस रेलवे स्टेशन को ईट राइट स्टेशन के तहत 5 स्टार अवार्ड मिला है।- 

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन

20. हाल ही में कछुआ संरक्षण मेें किस भारतीय जीवविज्ञानी नेे ग्लोबल अवार्ड जीता है।- 

शैलेंन्द्र सिंह

21. हाल ही में किसे AdAsia 2021 मे एशियन फेडरेशन ऑफ एडवरटाइजिंग एसोसिएशन हॉल ऑफ फेम शामिल किया जाएगा।- 

रमेश नारायण को

कृपया इन्हें भी देेंखे------------------------------------------------------------------------

दोस्तो आपको अगर हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने दोस्तो को जरूर शेयर करे। और इसी प्रकार के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के लिए हमारे यूट्यूब चैनक को जरूर सब्सक्राइब करे। Current Affairs Revise में विजिट करने के लिए धन्यवाद।
हमारे चैनल का नाम हैः करंटपुर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने