700+ Most Important GK Questions in Hindi | GK Questions Part 06

700+ Most Important GK Questions in Hindi | GK Questions Part 06

हमारी इस पोस्ट में आपको सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न मिलेंगे। इस पोस्ट में Top 50 Question है। आने वाली पोस्ट में आपको 700+ महत्वपूर्ण प्रश्नों की पूरी श्रृंखला हमारी साइट पर ही Important Questions के अंतर्गत मिल जायेंगे।
Most Important GK Question Part 06
251.बाद किस नदी पर बसा है ? मूसी
252.विश्व में चांदी का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौनसा है ? मैक्सिको
253.क्षेत्रफल के अनुसार विश्व का सबसे छोटा देश कौनसा है ? वैटिकन सिटी
254.स्वेज नहर किन दो सागरों को जोड़ती है ? भूमध्यसागर और लाल सागर
255.पनामा नहर किन दो महासागरों को जोड़ती है ? प्रशांत महासागर और उत्तरी अटलांटिक महासागर
256.भारत के संघीय क्षेत्र ‘दादरा और नगर हवेली’ की राजधानी कौनसी है ? सिल्वासा
257.क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौनसा है ? राजस्थान
258.पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है ? 22 अप्रैल
259.फूलों की घाटी किस राज्य में है ? उत्तराखंड में
260.वर्ष 2011 में नवनिर्मित राष्ट्र दक्षिणी सूडान की राजधानी कौनसी है ? जूबा
261.योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है ? प्रधानमंत्री
262.आईने अकबरी का लेखक कोन था ? अबुल फजल
263.होपमेन कप किस खेल से सम्बंधित है ? टेनिस
264.देशबंधु के नाम से कोन जाने जाते है ? चितरंजन दास
265.अशोक चक्र मे कितनी तिलिया होती है? 24
266.भारत मे सबसे पहली फिल्म कौन सी बनी? राजा हरिश्चन्द्र
267.सबसे छोटी हड्डी कौनसी है ? स्टेपिज़
268.सबसे बड़ी हड्डी कौनसी है ? फीमर (जांघ की हड्डी )
269.मानव शरीर में कितनी पेशियाँ हैं ? 639
270लाल रक्त कणिका (RBC) का जीवनकाल कितना होता है ? 120 दिन
271.जंग लगने से बचाने के लिए लोहे पर जस्ते की परत चढ़ाने की क्रिया को क्या कहते है? जस्तीकरण या गल्वेनिकरण (गेल्वेनाइजेशन)
272.मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि का नाम क्या है? यकृत
273.भारत का प्रथम तेल शोधन संयंत्र कहां पर स्थित है? डिगबोई (असोम)
274.UNESCO द्वारा कलिंग पुरस्कार किस क्षेत्र के लिए दिया जाता है ? विज्ञान के क्षेत्र में
275.हैदराबाद में चार मीनार का निर्माण किसने करवाया ? कुली कुतुबशाह
276.कांग्रेस द्वारा पूर्ण स्वाधीनता का प्रस्ताव कब और कहाँ पारित किया गया ? सन 1929 के लाहौर अधिवेशन में Quiz Questions
277.स्वेत क्रांति का सम्बन्ध किस से है ? दूध से
278.भारत का सबसे पुराना चालू रेल इंजन कौन सा है ? फेयरी क्वीन
279.भारत में आपातकाल की प्रथम घोषणा कब की गई ? चीनी आक्रमण के समय (26 अक्टूबर 1962)
280.भारत में भाषा के आधार बनने वाला पहला राज्य कौनसा है ? आंध्रप्रदेश
281.भारत पर हमला करने वाला प्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी कौन था ? मुहम्मद बिन कासिम (712 ई.)
282.सेल्यूकस का राजदूत जो चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में आया, कौन था ? मैग्स्थनीज
283.श्रीलंका का पुराना नाम क्या है ? सिलोन
विटामिन्स की खोज किसने की ? फंक ने
284.स्टेनलैस स्टील किसकी मिश्र धातु होती है ? आयरन, क्रोमियम,निकिल
285.कांसा किसकी मिश्र धातु होती है ? कॉपर तथा टिन
286.स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में हुए विश्व धर्म 287.सम्मेलन को कब संबोधित किया ? 1893 में
288.जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ ? 13 अप्रैल 1919
289.पृथ्वी पर उत्तरी गोलार्ध में सबसे बड़ा दिन कब होता है ? 21 जून
290.महात्मा बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था ? सारनाथ
291.साइमन कमीशन के बहिष्कार के दौरान लाठी चार्ज से किस नेता की मृत्यु हो गयी थी ? लाला लाजपत राय
292.भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का क्या नाम है ? सिद्धार्थ
293.‘गायत्री मन्त्र’ का उल्लेख किस ग्रंथ में है ? ऋग्वेद
294.मानव शरीर में पाचन क्रिया अधिकतर किस अंग में संपन्न होती है ? छोटी आंत
295.आनुवांशिकता के नियमों का प्रतिपादन किसने किया ? ग्रगोर मैंडल ने
296.मानव द्वारा सबसे पहले किस धातु का प्रयोग किया गया ? तांबा
297.बाल पेन किस सिद्धांत पर काम करता है ? पृष्ठीय तनाव
298.रेशम के कीड़े किस वृक्ष की कोमल पत्तियों पर पाले जाते हैं ? शहतूत
299.राजस्थान में खेतड़ी किसके लिए प्रसिद्ध है ? तांबे की खान
300.पृथ्वी के सबसे नजदीक ग्रह कौनसा है ? शुक्र

__________________________________________
पूरी 700+ Question One-Liner के लिए हमारी साइट को Check करें।
__________________________________________

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने