15 September 2021 Current Affairs in Hindi

15 September 2021 Current Affairs in Hindi

1. हाल  ही में हिंदी दिवस कब मनाया गया है।
उत्तरः 14 सितंबर को


2. हाल ही में मोरक्को के प्रधानमंत्री कौन बने है।
उत्तरः अजीज अखन्नोच 


3. हाल ही में बाजरा मिशन की शुरुआत किस राज्य सरकार ने की है।
उत्तरः छत्तीसगढ़ 


4. हाल ही में किस कंपनी ने इसरो के साथ समझौता किया है।
उत्तरः स्काईरूट
स्काईरूट कार्यालयः हैदराबाद
इसरो के अध्यक्षः के. सीवन
इसरो मुख्यालयः बेंगलुरू, कर्नाटक
इसरो की स्थापनाः 15 अगस्त 1959
 

5. हाल ही में पीएम-कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगाने मे शीर्ष राज्य कौन सा है।
उत्तरः हरियाणा
हरियाणा के राज्यपालः बण्डारू दत्तारेय
हरियाणा के सीएमः मनोहर लाल खट्टर
हरियाणा की राजधानीः चंडीगढ़


6. हाल ही में लांच पुस्तक ह्यूमन राइट्स एंड टेररिज्म इन इंडिया के लेखक कौन है।
उत्तरः सुब्रह्मण्यम स्वामी


7. हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के मेंटोर के रूप में किसे घोषित किया गया है।
उत्तरः एमएस धोनी
बीसीसीआई सचिवः जय शाह
बीसीसीआई अध्यक्षः सौरव गांगुली


8. हाल ही में भारत ने किसके सहयोग से क्लाईमेट एक्शन एंड फाइनेंस मोबिलाईजेशन डायलॉग शुरू किया।
उत्तरः अमेरिका


9. हाल ही में किस राज्य ने मेडिसिन फ्रॉम द स्काई पहल शुरू की  है।
उत्तरः तेलंगाना
तेलंगाना की राजधानीः हैदराबाद
तेलंगाना राज्यपालः तमिलिसाई सौंदरराजन
तेलंगाना के मुख्यमंत्रीः के. चंद्रशेखर राव


10. हाल ही में किसे अफ्रीका खाद्य पुरस्कार 2021 ले सम्मानित किया गया।
उत्तरः अंतर्राष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान के लिए अर्ध- शुष्क उष्णकटिबंधीय ( आईसीआरआईएसएटी)


11. हाल ही में किस देश को 2022 के बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक से निलंबित कर दिया है।
उत्तरः उत्तर कोरिया 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने