22 सितंबर 2021, 20 करेंट अफेयर्स
हम आपके लिए इस पोस्ट में आज के 20 महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आये हैं। जो कि आपकी सभी आगामी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अति महत्वपूर्ण है। daily current affairs in hindi
daily current affairs in hindi |
Today Current Affairs
🔥🔥🔥रोज करेंट अफेयर्स पाने के लिए आप हमारे एप को भी Download कर सकते हो।👇👇👇
1.हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय बधिर सप्ताह 2021 कब मनाया गया है।
उत्तरः 20 से 26 सितंबर तक
2.हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस कब मनाया गया।
उत्तरः 21 सितंबर को daily current affairs in hindi
3.हाल ही में ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2021 में भारत का स्थान।
उत्तरः 46वें नम्बर पर
ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2021 में प्रथम स्थानः स्विटजरलैंड
भारत का 2020 में स्थान थाः 48वां
ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स रिपोर्ट कौन जारी करता हैः विश्व बौद्धिक संपदा संगठन
4.हाल ही में किस बैंक ने पेटीएम के साथ समझौता किया है।
उत्तरः एचडीएफसी बैंक
5.हाल ही में एमी अवार्ड्स 2021 में उत्कृष्ट ड्रामा सीरीज की खिताब किसने जीता है।
उत्तरः द क्राउन को
6.हाल ही में जिमी ग्रीव्स का निधन हो गया है, वे कौन थे।
उत्तरः इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर
7.हाल ही में लांच पुस्तक द थ्री खान्सः एंड द इमर्जेंस ऑफ न्यू इंडिया के लेखक कौन है।
उत्तरः कावेरी बमजई
8.हाल ही में शंघाई सहयोग संगठन का 9वां सदस्य देश कौन बना।
उत्तरः ईरान
9.हाल ही में प्रसिद्ध पद्म श्री पुरस्कार विजेता और खगोल भौतिकीविद का निधन हो गया है, उनका नाम क्या है।
उत्तरः तनु पद्मनाभन का
10.हाल ही में दो चोटिंयों को फतह करने वाली सबसे तेज भारतीय कौन बनी है।
उत्तरः गीता समोता
11.हाल ही में महंत नरेंद्र गिरी का निधन हो गया वे कौन थे।
उत्तरः अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष
12.हाल ही में विश्व अल्जाइमर दिवस कब मनाया गया है।
उत्तरः 21 सितंबर को
13.हाल ही में FSSAI द्वारा जारी तीसरे खाद्य सुरक्षा सूचकांक 2021 में बड़े राज्यो की श्रेणी में शीर्ष राज्य कौन रहा।
उत्तरः गुजरात
14.हाल ही में FSSAI द्वारा जारी तीसरे खाद्य सुरक्षा सूचकांक 2021 में छोेटे राज्यों की श्रेणी में शीर्ष राज्य कौन रहा।
उत्तरः गोवा
15.हाल ही में FSSAI द्वारा जारी तीसरे खाद्य सुरक्षा सूचकांक 2021 में किस केंद्र शासित प्रदेश ने शीर्ष स्थान हासिल किया।
उत्तरः जम्मू और कश्मीर
16.हाल ही में जारी आईआईसी महिला बल्लेबाजी रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहीं।
उत्तरः मिताली राज
17.हाल ही में किस देश ने भारत को 2080 मीट्रिक टन हिल्सा मछली निर्यात करने की घोषणा की है।
उत्तरः बांग्लादेश
18.हाल ही में आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और किस देश के बीच समझौता हुआ है।
उत्तरः इटली
19.हाल ही में भारत में एम्ब्रेन का ब्रांड एम्बेस्डर किसे बनाया गया है।
उत्तरः दिशा पाटनी को
20.हाल ही में कौन सी राज्य सरकार लोक कल्याण और सूरज अभियान का आयोजन कर रही है।
उत्तरः मध्य प्रदेश
daily current affairs in hindi