18 September 2021 Current Affairs in Hindi | Top 20 Daily Current Affaris in Hindi

18 September 2021 Current Affairs in Hindi | Top 20 Daily Current Affaris in Hindi

 Top 20 Today Current Affaris in Hindi


1. हाल ही में विश्व रोगी सुरक्षा दिवस कब मनाया गया है।

उत्तरः 17 सितंबर को


2. हाल ही में रक्षा मंंत्रालय ने किसकी समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है।

उत्तरः एनसीसी की

एन सीसी की स्थापना- 16 अप्रैल 1948

मुख्यालयः नई दिल्ली


3. हाल ही में भारत में शहरी नियोजन क्षमता में सुधार पर रिपोर्ट किसने लांच की है।

उत्तरः नीति आयोग


4. हाल ही में कैबिनेट ने ऑटो और ड्रोन उद्योग के लिए कितने रूपये की मंजूरी दी है।

उत्तरः 26058 करोड़ की


5. हाल ही में वन ग्राम पंचायत -वन डिजी- पे सखी योजना का शुभारंभ किस राज्य में किया गया।

उत्तरः जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिंन्हा


5. हाल ही में भारत का पहला यूरो ग्रीन बांन्ड किसने जारी किया है।

उत्तरः पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन ने


6. हाल ही में किसे आरबीआई इनोवेशन हब में सीटीओ के रूप में शामिल किया गया है।

उत्तरः एसबीआई के अमित सक्सेना को


7. हाल ही में किसे 2021 इंटरनेशनल यंग इको-हीरो के रूप में नामित किया गया है।

उत्तरः अयान शंकटा


8.हाल ही में यूरी सेडिख का निधन हो गया वे कौन थे।

उत्तरः रूस के दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता


9. हाल ही में अजीज हजिनी का निधन हो गया है, वे कौन थे।

उत्तरः कश्मीरी लेखक


10. हाल ही में किसे डीडीसीए के लोकपाल के रूप में नियुक्त किया गया है।

उत्तरः इंदु मल्होत्रा को


11. हाल ही में भबानी रॉय का निधन हो गया है, वे कौन थे।

उत्तरः फुटबॉलर


12. हाल ही में एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप का खिताब किसने जीता है।

उत्तरः पंकज आडवाणी


13. हाल ही में नई दिल्ली में रक्षा मंत्रालय के दो नए दफ्तरों का उद्घाटन किसने किया ।

उत्तरः नरेंद्र मोदी


14. हाल ही में पांचवां दुनिया का सबसे बड़ा स्टॉक मार्केट कौन बना है।

उत्तरः भारत


15. हाल ही में किसने अगले 3 वर्षों में 5000 ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाने की घोषणा की है।

उत्तरः एचपीसीएल ने


16. हाल ही में जारी फीफा रैंकिंग में किस देश ने शीर्ष स्थान हासिल किया ।

उत्तरः बेल्जियम


17. हाल ही मे विराट कोहली ने क्रिकेट के किस प्रारूप से कप्तानी में संन्यास की घोषणा की है।

उत्तरः टी20


18. हाल ही में यूएस आधारित कोडिंग प्लेटफार्म TYNKER का अधिग्रहण किया है।

उत्तरः BYJU'S 


19. हाल ही में किस राज्य ने दिवाली को देखते हुए पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

उत्तरः दिल्ली


20. हाल ही में किस राज्य सरकार ने धार्मिक स्थानों से संबंधित जमीन के अतिक्रमण को संज्ञेय अपराध घोषित किया है।

उत्तरः तमिलनाडु

18 September 2021 Current Affairs in Hindi


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने