17 September 2021 Current Affairs in Hindi | Top 20 Daily Current Affaris in Hindi

17 September 2021 Current Affairs in Hindi | Top 20 Daily Current Affaris in Hindi

Top 20 Daily Current Affaris in Hindi


 1. हाल ही में किसे यूनेस्को साक्षरता पुरस्कार प्रदान किया गया है।

उत्तरः NIOS

  1. यूनेस्को का मुख्यालयः पेरिस, फ्रांस
  2. यूनेस्को प्रमुखः आंड्रे एजोले
  3. यूनेस्को की स्थापनाः 16 नवंबर 1945


2. हाल ही में किस देश के ब्रेंडन टेलर ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की  है।

उत्तरः जिम्बाब्वे


3. हाल ही में किसने नियामक सैंडबॉक्स के तहत तीसरा कॉहोर्ट खोलने की घोषणा की है।

उत्तरः भारतीय रिजर्व  बैंंक


4. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस कब मनाया गया है।

उत्तरः 16 सितंबर


5. हाल ही में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन अभ्यास शांतिपूर्ण मिशन 2021 में भारत की किस सेना ने भाग लिया है।

उत्तरः भारतीय सेना Current Affairs 


6. हाल ही में किसने एआई-पावर्ड रोड सेफ्टी प्रोजेक्ट IRASTE लांच किया है।

उत्तरः नितिन गडकरी


7.हाल ही में किसने प्रोजेक्ट उड़ान शुरू किया है।

उत्तरः आईआईटी बांम्बे


8. हाल ही में कहां 3 दिवसीय भारतीय सेना प्रमुख का सम्मेलन शुरू हुआ।

उत्तरः दिल्ली


9. हाल ही में किस हवाई अड्डे को सीमा शुल्क अधिसूचित हवाई अड्डा घोषित किया गया ।

उत्तरः कुशीनगर हवाई अड्डा


10. हाल ही में शून्य कार्यक्रम की शुरूआत किसने की।

उत्तरः नीति आयोग Current Affairs 


11. हाल ही में किसने डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म इक्विनॉक्स लांन्च किया है।

उत्तरः इंफोसिस

  • इंफोसिस के सीईओः सलिल पारेख


12. हाल ही में कार्बन डाई ऑक्साइड को कैप्चर करने के लिए भारत का पहला संयंत्र किसने चालू किया है।

उत्तरः टाट स्टील 

  • टाटा स्टील का मुख्यालयः मुंबई


13. हाल ही में जारी टाइम की 100 सबसे प्रभावशाली लोंगो की सूची में किन भारतीयो के नाम शामिल है।

उत्तरः नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी व अदार पूनावाल

  • अदार पूनावाल सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ है।


14. हाल ही में कौन भारत से बाहर निकलने वाली नवीनतम अमेरिकी कार निर्माता बनी है।

उत्तरः फोर्ड Current Affairs 


15. हाल ही में किसने कक्षा में पहला ऑल-टूरिस्ट क्रू लांन्च किया है।

उत्तरः स्पेस एक्स

  • स्पेस एक्स की स्थापनाः 2002
  • मुख्यालयः कैलिफोर्निया, अमेरिका
  • सीईओः एलोन मस्क


16. हाल ही में सेल्फी विद टेम्पल अभियान किस राज्य ने शुरू किया है।

उत्तरः उत्तराखंड


17. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद टीवी को कब लांच किया है।

उत्तरः 15 सितंबर 2021 को


18. हाल ही में भारत का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्लांट कहां चालू किया गया है।

उत्तरः आंध्रप्रदेश Current Affairs 


19. हाल ही में किस देश के पूर्व क्रिकेटर माइकल होल्डिंग ने कमेंट्री से संन्यास की घोषणा की है।

उत्तरः वेस्टइंडीज


20. हाल ही में किस राज्य सरकार ने कर भुगतान के लिए ई रसीद 2.0 प्रणाली शुरू की है।

उत्तरः ओडिशा

17 September 2021 Current Affairs in Hindi

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने