10 December 2021 Daily Current Affairs Questions in Hindi
दोस्तो स्वागत है आपका हमारी आज की करंट अफेयर्स की पोस्ट में आज 10 दिसंबर 2021 के करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर को लेकर आये हैं, इस प्रश्नों को हमने विभिन्न समाचार पत्रों पत्रिकाओं और अन्य स्टडी वेबसाइट जैसेः e-dristi, adda247, testbook, wifi study और अन्य कई स्टडी प्लेटफार्म का सहारा लेकर खास आपके परीक्षा के पैटर्न को देखकर तैयार किया जाता है। इसलिए हम अपनी करंट अफेयर्स पर पूरा भरोसा करते हैे, कि आपके प्रत्येक आने वाले परीक्षाओँ में हमारी पोस्ट की करंट अफेयर्स से बाहर नहीं जायेंगे प्रश्न। इसलिए सिर्फ आपको रोज हमारी साइट पर विजिट करना है, या फिर हमारा एप करंटपुर को प्लेस्टोर से डाउऩलोड कर सकते है।
हमने इस करंट अफेयर्स में 10 December 2021 के Important Daily Current Affairs Questions को शामिल किया है। जो कि आपकी सभी आगामी परीक्षाओं जैसे रेलवे ग्रुप डी, रेलवे एनटीपीसी सीबीटी 2, एसएससी, यूपीएससी और उत्तर प्रदेश अधिनस्थ चयन आयोग आदि की और से निकलने वाली विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण हैं।
आज के प्रमुख करंट अफेयर्स प्रश्न ( Today Top Current Affairs in Hindi)
आज के प्रमुख विस्तृत करंट अफेयर्स प्रश्न
1. एशिया पावर इंडेक्स 2021 में भारत चौथे स्थान पर है।
- संयुक्त राज्य अमेरिका
- चीन
- जापान
- भारत
- रूस
- ऑस्ट्रेलिया
- दक्षिण कोरिया
- सिंगापुर
- इंडोनेशिया
- थाईलैंड