18 August Current Affairs 2021 in Hindi || Current Affairs in Hindi 2021 | Current Affairs Revise

18 August Current Affairs 2021 in Hindi || Current Affairs in Hindi 2021 | Current Affairs Revise

 


TOP 25+ QUESTIONS IN HINDI ONLY ON CURRENTPUR

SUBSCRIBE : CURRENTपुर

18 अगस्त का संपूर्ण महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स

1.इंडियन आइडल 12 के विजेता कौन है- पवनदीप राजन

2.निम्न में से किस राज्य के मुख्यमंत्री ने चार नए जिले बनाने की घोषणा की- छत्तीसगढ़

3.नौरोज किस धार्मिक समुदाय का नववर्ष है- पारसी

4.हाल ही में सुर्खियों में रहीं भारत की कोमलिका बारी का संबंध किस खेल से है- तीरंदाजी

5.ब्रिटेन में पहली राजनीतिक हत्या करने वाले पहले भारतीय कौन थे- मदनलाल ढींगरा

6.बहादुर रक्षाकर्मियों को शौर्य चक्र पुरस्कार से किसने सम्मानित किया- राष्ट्रपति

7.हाल ही में भारत बायोटेक ने किस नाम का पहला नोजल वैक्सीन विकसित किया है- BBV154

8.हाल ही में टोक्यो पैरालंपिक में कितने भारतीय खिलाड़ी भाग लेंगे- 54

9.हाल ही में किस कंपंनी ने फ्यूलकार्ट के नाम से डीजल की होमडिलीवरी शुरू की है- बीपीसीएल

10.हाल ही में 16 अगस्त को कौन सा दिवस मनाया गया- प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस

11.हाल ही में आदिपुरम त्योहार किस राज्य में मनाया गया- तमिलनाडु

12.हाल ही में किस राज्य सरकार ने जगन्ना विद्या कानुका योजना शुरू की है- आंध्रप्रदेश

13.हाल ही में किस मंत्रालय ने ई-अध्ययन मंच तपस लांच किया है- सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्रालय

14.हाल ही में किसने नेशनल बैंक ओपन का खिताब किसने जीता है- दानिल मेदनेदेव

15.हाल ही में भिंडावास को रामसर साइट में शामिल किया गया है, यह कहां स्थित है- हरियाणा

16.हाल ही में किस राज्य ने अपनी स्वास्थ्य कल्याण योजना के तहत स्मार्ट स्वास्थ्य कार्ड की घोषणा की है- ओडिशा

17.हाल ही में मध्य प्रदेश का पहला रेलवे कोच वाशिंग प्लांट कहां स्थापित किया गया है- हबीबगंज

18.हाल ही में किसने कारीगरों को सशक्त बनाने के लिए माई ई हाट पोर्टल को लांच किया- एससीएल

19.हाल ही में किस राज्य में निवेशक शिखर सम्मेलन 2021 का आयोजन किया जा रहा है- गुजरात

20.हाल ही में ग्रीन एड सस्टेनेबल सावधि जमा का अनावरण किस बैंक ने किया- एचडीएफसी

21.हाल ही में नवाचार और विकास केंद्र की नीव किसने रखी- वैंकैया नायडू

22.हाल ही में दुनिया के दूसरे सबसे बड़े राष्ट्रीय जीन बैंक का उद्घाटन कहां किया गया- पूसा, नई दिल्ली

23.हाल ही में आरबीआई ने किस बैंक पर 1 करोड़ रूपये का जुर्माना लगया है- सहकारी राबोबैंक यूए

24.हाल ही में परिसर के अंदर फायर स्टेशन रखने वाला पहला भारतीय अस्पताल कौन बना- एम्स दिल्ली

25.हाल ही मे आरबीआई ने किस बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया- करनाला नगरी सहकारी बैंक , रायगढ़

26.हाल ही मे 15/08/2021 को देश के युवाओं के रोजगार के लिए नरेंद्र मोदी ने कौन सी योजना की घोषणा की- प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना


कृपया इन्हें भी देेंखे------------------------------------------------------------------------

          दोस्तों अगर आपको हमारी करंट अफेयर्स की पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तो तक जरूर शेयर करें। ताकि हम और अच्छी अच्छी पोस्ट आपके लिए ला सके। जिससे आपका Exam जल्दी निकल जाये।और हमारे YouTube Channel को जरूर सब्सक्राइब करें। Daily Current Affairs के लिए हमारे चैनल Currentपुर को जरूर Subscribe करें।

 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने