17 August Current Affairs 2021 | Top 20+ Daily Current Affairs in HIndi | Current Affairs Revise

17 August Current Affairs 2021 | Top 20+ Daily Current Affairs in HIndi | Current Affairs Revise

 

TOP 25+ QUESTIONS IN HINDI ONLY ON CURRENTPUR

SUBSCRIBE : CURRENTपुर

17 अगस्त का संपूर्ण महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स

1.हाल ही में अंतरिक्ष में जाने वाले सबसे कम उम्र के अंतरिक्ष यात्री कौन बने है- ओलिवर डेमेन

2.हाल ही में ऑटोमेटेड ऑडिटरी ब्रेनस्टेम रिस्पोंस प्रणाली को किस राज्य ने सबसे पहले लागू किया है- पंजाब

3.15 अगस्त 2021 को भारत के साथ कितने देशों ने अपना स्वतंत्रता दिवस मनाया- 5 देशों ने ( कांगों,उत्तर कोरिया,दक्षिण कोरिया,बहरीन,लिकटेंस्टीन)

4.हाल ही में भारत का पहला ड्रोन फोरेंसिक लैब एंड रिसर्च केरल के किस जिले में स्थापित किया जायेगा- तिरुवनंतपुरम

5.हाल ही में सोनचिरैया ब्रांड और लोगो को किस मंत्रालय ने लांच किया है- आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय

6.हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस दिन को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाये जाने की घोषणा की है- 14 अगस्त

7.हाल ही में क्लीनसिटी एप किसने लांच किया है- उत्तरी दिल्ली नगर निगम

8.यूनिकॉर्न क्लब में शामिल होने वाला पहला भारतीय क्रिप्टोएक्सचेंज कौन बन गया है- CoinDCX

9.हाल ही में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का शुभारंभ कहां से किया गया- मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, दिल्ली

10.भारत की आजादी की 75वां वर्षगांठ के उपलक्ष्य में किस तिथि तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा- 15 अगस्त 2023 तक

11.हाल ही में प्रशांत कुमार अग्रवाल को किस राज्य का नया डीजीपी नियुक्त किया गया- हरियाणा

12.हाल ही में वर्ष 2021 के लिए कितने पुलिसकर्मिंयों को अन्वेषण में उत्कृष्ता के लिए गृहमंत्री का पदक प्रदान किया गया है- 152

13.हाल ही में आदि पुरम त्योहार किस राज्य में मनाया गया है- तमिलनाडु

14.हाल ही में जगजीत कौर का निधन हुआ है वे कौन है- गायिका

15.हाल ही में किसने ब्रिक्स कार्यसमूह की अध्यक्षता की- भारत

16.हाल ही में अमेजन इंडिया के पूर्ति केंद्र का उद्घाटन कहां किया गया- कोयंबटूर, तमिलनाडू

17.हाल ही में माई ई-हॉट पोर्टल को किसने लांच किया- एचसीएल फाउंडेशन

18.हाल ही में किस ने ऑपरेशन ब्लू फ्रीडम को हरी झण्डी दिखाई है- डॉ. वीरेंद्र कुमार

19.हाल ही में किस वर्ष तक भारत को ऊर्जा स्वतंत्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है- 2047 तक

20.हाल ही में सर्कुलर मिशन इकोनॉमी की शुरूआत किसने की- पीएम नरेंद्र मोदी

21.हाल ही में गर्ड मुलर का निधन हो गया है, वे कौन थे- फुटबालर

22.हाल ही में चिन्मय चटर्जी का निधन हो गया है, वे कौन थे- फुटबॉलर

23.हाल ही में सागो नामक सलाहकार समूह का गठन किसने किया- विश्व स्वास्थ्य संगठन

24.हाल ही में किसने ई-अध्ययन मंच तपस को किसने लांच किया- सामाजिक न्याय मंत्रालय ने


कृपया इन्हें भी देेंखे------------------------------------------------------------------------

                दोस्तों अगर आपको हमारी करंट अफेयर्स की पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तो तक जरूर शेयर करें। ताकि हम और अच्छी अच्छी पोस्ट आपके लिए ला सके। जिससे आपका Exam जल्दी निकल जाये। और हमारे YouTube Channel को जरूर सब्सक्राइब करें। Daily Current Affairs के लिए हमारे चैनल Currentपुर को जरूर Subscribe करें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने