आज का करंट अफेयर्स रिवीजन
हम आपके लिए आज दिनभर का पूरा करंट अफेयर्स अपनी पोस्ट के माध्यम से पहुंचा रहे है--------
1. Growoing up Biden नामक पुस्तक किसने लिखी है- वैलेरी वाइडन ओवेन
2. जुलाई 2021 में किस राज्य में 9 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे और इनका उद्घाटन नरेन्द्र मोदी करेंगें- उत्तर प्रदेश
3. हाल ही में इलाहाबाद के मुख्य न्यायाधीश कौल बने है- मुनीश्वरनाथ भंडारी
4.हर वर्ष किस तिथि को स्वामी विवेकानन्द की पुण्य तिथि बनाई जाती है-04 जुलाई
5.हाल ही में केरल के डीजीपी कौन बने है- अनिल कांत
6.वीकली अवार्ड 2021 किसे दिया गया है- नुक्लू फोम , नागालैण्ड
7.मंगोलिया का सर्वोच्च सम्मान The Order Of Polar Star से किसे सम्मानित किया गया है- आर0 के0 सभरवाल
8.हाल ही में 04 जुलाई को पूर्व प्रधानमंत्री गुलजारी लाल नंदा की जयंती मनाई गई, इनको किस वर्ष भारत रत्न से सम्मानित किया गया था- 1997
9.आंगनवाड़ी बच्चों को यूनिफार्म देने वाला देश का पहला राज्य कौन बना है- गुजरात
10.किस राज्य ने SALT का कार्यक्रम को शुरू किया - आंध्रप्रदेश
11.हाल ही में कृषि और किसान मंत्रालय ने किस शहर में राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड केंद्र शुरू किया - ग्वालियर
12.भारत के पहले स्वदेशी ड्रान रक्षा गुबंद का क्या नाम है- इंद्रजाल
13.हाल ही में भारतीय नौसेना के युद्धपोत ने किस स्थान पर दक्षिण कोरियाई पोत के साथ सैन्य अभ्यास किये- पूर्वी चीन सागर में
14.हाल ही में विश्व बैंक ने विकासशील देशों के लिए कोविड -19 टीकों हेतु कितने अतिरिक्त फंडिंग की घोषणा की है- 8 बिलियन डालर
15.हाल ही में 02 जुलाई 2021 को किस देश की लगभग 200 कम्पनियों को साइबर प्रभावित किया - अमेरिका
16.हाल ही में इन्सटीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने छात्रों के लिए कौन सा एप लांच किया- ICAI-BOS
17.अयमन बेनाबदर्हमान किस देश के नए प्रधानमंत्री बने है- अल्जीरिया
18.कल्पना चावला के बाद अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाली भारतीय मूल की दूसरी महिला कौन बनीं है- सिरिशा बन्दला
19.सिरिशा बन्दला कहां की रहने वाली है- आंध्रप्रदेश के गुंटूर जिले की
20. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने स्तीफा दे दिया है- उत्तराखंड
धन्यवाद।
हमारा इस साइट के माध्यम से दिनभर का पूरा करंट अफेयर्स एक जगह लाना है, जिससे कि आपको करंट अफेयर्स की तैयारी आराम से और अच्छी हो सके। अगर हमारे द्वारा कोई कमी की जा रही है तो कृपया कमेंट में जरूर बताएँ। और रोज आपको दिनभर का सारा करंट एक ही जगह पर मिलेगा। हमारा सपोर्ट जरूर करें। ताकि हम आपके लिए और भी अच्छी स्टडी मटेरियल हम आप तक पहुंचा सके।
अगर आपको हमारी करंट अफेयर्स की पोस्ट आपको पसंद आती है तो कृपया कमेंट करके जरूर बताएँ। और हमारी पोस्ट को अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें।