आज का करंट अफेयर्स रिवीजन
आज दिन भर का करंट अफेयर्स आपके लिए लेकर आये है। आज दिनांक 03/07/2021 के 30 महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए जो कि सभी प्रसिद्ध यूट्यूब चैनल्स से आपके लिए मैं लेकर आया हूँ।
1.हाल ही में अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस कब मनाया गया है- 03 जुलाई
2.हाल ही में किसने आईबीएम के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है- जिम वाइटहर्स्ट
3.हाल ही में सीमा पुनियां ने टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई किया है वे किस खेल से सम्बन्धित है- डिक्सन थ्रो
4.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने दलित अधिकारित कार्यक्रम शुरु किया है- तेलंगाना
5.हाल ही में कौन सी सरकार ने हेल्थ एटीएम स्थापित करने की योजना बनी रही है- उत्तर प्रदेश
6.हाल ही में 7वीं हिन्द महासागर नौसेना संगोष्ठी का समापन कहां हुआ है- फ्रांस
7.हाल ही में अशोक लीलैण्ड ने अपनी इलेक्ट्रिक वाहन शाखा का सीईओ किसे बनाया है- एंडी पामर
8.हाल ही में किस देश के पूर्व रक्षा सचिव डोनाल्ड रम्सफेल्ड का निधन हुआ है- अमेरिका
9.हाल ही में हूपर इँस्टाग्राम रिच लिस्ट 2021 में शीर्ष पर कौन रहा- विराट कोहली
10.हाल ही में पुष्कर सिंह धामी को किस राज्य का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया- उत्तराखण्ड
11.हाल ही में भारतीय पहलवान सुमित मलिक पर डोपिंग की वजह से कितने साल का प्रतिबंध लगाया गया है- दो वर्ष का
12.हाल ही में किस अतंरिक्ष एजेंसी ने पहले दिव्यांग अंतरिक्ष यात्री को नियुक्त करने का निर्णय लिया- ईएसए
13.2021 में दुनिया का सबसे गर्म स्थान कौन रहा- जकोबाबाद, पाकिस्तान
14. भारतीय सेना में चलता फिरता पुल शार्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम को शामिल किया गया है, इसका निर्माण किसने किया है- डीआर डीओ
15.किस ई-कॉमर्स कम्पनी ने स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए शॉप्सी एप को लांच किया है- फ्लिपकार्ट
16.किस राज्य सरकार ने जन सहायक आपका सहायक एप लांच किया है- हरियाणा
17.ताल ज्वालामुखी किस देश में स्थित है- फिलीपींस
18.किस भारतीय फिल्म ने फ्रेमलाइन फेस्टवल 2021 में बेस्ट शार्ट फिल्म का अवार्ड जीता है- शीर कोरमा
19.हाल ही में किसे 24 अगस्त से शुरू होने वाले टोक्यों पैरालंपिक में भारतीय दल के ध्वजवाहक नामित किया है- मरियप्पन थंगानेलू
20.हाल ही में अरूण जेटली नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फाइनेंशियल मैनेजमेंट ने किस कंपनी के साथ कृत्रिम बुद्धिमत्ता और उभरती प्रौद्यौगकी के उत्कृष्टता केंद्र के निर्माण के लिए रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है- माइक्रोसोफ्ट
21.डिजिटल इंडिया ने अपने 6 साल कब पूरे किए- 01 जुलाई 2021 को , स्थापना- 01 जुलाई 2015
22.हाल ही में किसने पारिजात का पौधा लगाकर वन महोत्सव 2021 की शुरुआत की- प्रकाश जावड़ेकर
23.कौन सी महिला तैराक हाल ही में इतिहास रचते हुए ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाली पहली खिलाड़ी बनी है- माना पटेल
24. कैबिनेट ने हाल ही में 16 राज्यों के गांवों में ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क सुविधा पहुँचाने के लिए किस परियोजना को मंजुरी दी- भारतनेट परियोजना
25.अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग फ्री डे कब मनाया गया है- 03 जुलाई को
26. हाल ही में किस देश ने राइट टू रिपेयर कानून लागू कर दिया है- ब्रिटेन
27.भारत का पहला स्वदेशी ड्रोन रक्षा गुबंद इंद्रजाल का निर्माण किसने किया- ग्रेने रोबोटिक्स
28. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में किस शहर में जेन गार्डेन तथा काइजेन एकेडेमी का उद्घाटन किया है- अहमदाबाद
29.देश का पहला एक्वेटिंग किंगडम किस शहर के रेलवे स्टेशन पर खोला गया- बेंगलुरू
30.बाल श्रमिक विद्या योजना किस राज्य से सम्बन्धित है- उत्तर प्रदेश
धन्यवाद।
हमारा इस साइट के माध्यम से दिनभर का पूरा करंट अफेयर्स एक जगह लाना है, जिससे कि आपको करंट अफेयर्स की तैयारी आराम से और अच्छी हो सके। अगर हमारे द्वारा कोई कमी की जा रही है तो कृपया कमेंट में जरूर बताएँ। और रोज आपको दिनभर का सारा करंट एक ही जगह पर मिलेगा। हमारा सपोर्ट जरूर करें। ताकि हम आपके लिए और भी अच्छी स्टडी मटेरियल हम आप तक पहुंचा सके।
अगर आपको हमारी करंट अफेयर्स की पोस्ट आपको पसंद आती है तो कृपया कमेंट करके जरूर बताएँ। और हमारी पोस्ट को अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें।
Current Affairs Revise.........