आज का करंट अफेयर्स रिवीजन
आज दिन भर का करंट अफेयर्स आपके लिए लेकर आये है। आज दिनांक 03/07/2021 के 30 महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए जो कि सभी प्रसिद्ध यूट्यूब चैनल्स से आपके लिए मैं लेकर आया हूँ।
1. हाल ही में विश्व खेल पत्रकार दिवस कब मनाया गया है- 02 जुलाई
2. हाल ही में टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले भारतीय नौसेना के एथलीट का नाम क्या है- एम.पी. जाहिर
3.हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश के किस शहर में डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र की आधारशिला रखी- लखनऊ
4.कालानमक चावल उत्सव कहां मनाया जाता है- सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश
5.हाल ही में बोइंग कम्पनी ने किसे अपना सीएफओ के रूप में नियुक्त किया है- ब्रायन वेस्ट
6.हाल ही में एम0 प्रसन्नन का निधन हुआ है वे कौन थे- फुटबॉलर
7.हाल ही में किस राज्य ने अपने ACT4Green कार्यक्रम के लिए ब्रिटिश सरकार के साथ समझौता किया है- महाराष्ट्र
8.हाल ही में भारत ने किस देश के साथ सूचियों का आदान-प्रदान किया गया- पाकिस्तान
9.हाल ही में किस राज्य ने 2021-24 के लिए नई आईटी0 नीति लांच की- आंध्रप्रदेश
10.हाल ही में किस फल की प्रजाति लैटिको को गुवाहाटी से दुबई में निर्यात किया गया- अंगूर की प्रजाति
11. हाल ही में किस देश ने चीन निर्मित वीटी-4 युद्धक टैंकों को अपने शस्त्रागार में शामिल किया- पाकिस्तान
12.सल्यूट डॉक्टर्स अभियान किस बैंक ने लांच किया- आईसीआईसीआई बैंक
13.हाल ही में किस राज्य के जंगलों में ब्लैक बेलीड कोरल सांप खोजा गया- उत्तराखण्ड
14.हाल ही में भारतीय रेलवे ने किस स्टेशन पर पहली बार फ्रेस वाटर टनल एक्वेरियम कि स्थापना कि है- बैंगलुरू
15.हाल ही में किस बैंक ने सलाम दिल से पहल शुरू की- एचडीएफसी बैंक
16.विश्व UFO दिवस कब मनाया जाता है- 02 जुलाई
17. नेेशनल हाईस्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नए एमडी0 कौन बने है- सतीश अग्निहोत्री
18.वीईएसआर बीमा योजना किस राज्य ने शुरू की- आंध्रप्रदेश
19.हाल ही में किस देश की कंपनी राफेल एडवांस डिफेंस सिस्टम ने 5वीं पीढ़ी की लंबी दूरी की स्वायत्त, सटीक निर्देशित मिशाइल प्रणाली सी ब्रेकर का अनावरण किया- इजरायल
20.सुधर्मा दुनिया का एक मात्र संस्कृत दैनिक समाचार पत्र है जिसका मुद्रण और प्रकाशन कहां होता है- मैसूर
21.केंद्र सरकार ने हाल ही में किसानों को खेती संबंधी जानकारी देने के लिए कौन सा एप लांच किया है- आत्मनिर्भर कृषि एप
22.हाल ही में किसने सिनेक्स कॉरपोरेशन के साथ टेक डाटा कॉरपोरेशन के विलय को मंजुरी दे दी है- नीति आयोग
23.केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने स्वास्थ्य अनुसंधान क्षेत्र में भारत और किस देश के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए- नेपाल
24.भारत का पहला हाइड्रोथेरेपी जंबो पूल कहां स्थापित किया गया- हाथी पार्क ,मथुरा
25.स्टारलिंक किस वैश्विक कम्पनी का एक उपग्रह इंटरनेट प्रदान करेगा- स्पेश एक्स
26.किस देश ने 29 जून 2021 को तमिलनाडु के कु़डंन कुलम में पांचवी परमाणु ऊर्जा इकाई का निर्माण शुरू किया- रूस
27.डॉ0 राजेन्द्र पांडा किस भाषा के कवि है जिन्हें हाल ही में कुवेम्पु राष्ट्रीय पुरुस्कार 2020 जीता है- उड़िया भाषा
28. वह देश जिसकी क्रिकेट टीम भारत को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा वनडे मैच हारने वाली दुनिया कि पहली टीम बन गयी है- श्री लंका
29.एचडीएफसी बैेक के सीईओ कौन है- शशिधर जगदीशन
30.पहला वन चिकित्सा केंद्र खोला गया- उत्तराखण्ड
धन्यवाद।
हमारा इस साइट के माध्यम से दिनभर का पूरा करंट अफेयर्स एक जगह लाना है, जिससे कि आपको करंट अफेयर्स की तैयारी आराम से और अच्छी हो सके। अगर हमारे द्वारा कोई कमी की जा रही है तो कृपया कमेंट में जरूर बताएँ। और रोज आपको दिनभर का सारा करंट एक ही जगह पर मिलेगा। हमारा सपोर्ट जरूर करें। ताकि हम आपके लिए और भी अच्छी स्टडी मटेरियल हम आप तक पहुंचा सके।
अगर आपको हमारी करंट अफेयर्स की पोस्ट आपको पसंद आती है तो कृपया कमेंट करके जरूर बताएँ। और हमारी पोस्ट को अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें।
Current Affairs Revise.........