Today Current Affairs Revision Top 40 Questions 02/07/2021

 

आज का करंट अफेयर्स रिवीजन


हम आपके लिए दिनभर का पूरा करंट अफेयर्स अपनी पोस्ट के माध्यम से पहुंचा रहे है--------

1. राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस कब मनाया जाता है- 01 जुलाई
2. हाल ही में BCCI किस टीम को वीजा देने के लिए सहमत हुआ- पाकिस्तान
3. हाल ही में किस देश के खिलाड़ी यूनिस खान के क्रिकेट टीम के बल्लेबाज कोच पद से स्तीफा दे दिया है- पाकिस्तान
4.फीफा ने किस देश के फुटबाल फेडरेशन को सस्पेंड कर दिया- पाकिस्तान 
5.Aces Meet 2021-1 नामक शैन्यअभ्यास की शुरुआत किस देश ने की है- पाकिस्तान
6.केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने स्वास्थ्य अनुसंधान के क्षेत्र में किस देश के साथ हुए समझौते ज्ञापन को मंजुरी दी है- म्यांमार
7.हाल में भारत में अमेरिका का राजदूत किसे नियुक्त किया गया- अतुल कश्यप
8.हाल ही में कहां के वैज्ञानिकों ने विश्व का पहला बिना बैटरी वाला वायरलेस पेसमेकर तैयार किया है- अमेरिका की नार्थ वेस्टर्न और जार्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक
9.हाल ही में हाइड्रोजन टास्क फोर्स किस देश ने लांच की- अमेरिका
10.हाल ही में किस अंतरिक्ष एजेंसी ने 2023 तक चन्द्रमा पर पहला मोबाइल रोबोट भेजने की घोषणा की है- नासा
11.हाल ही में इसरो ने पहला मानव रहित गगनयान मिशन का प्रक्षेपण कब तक किए जाने कि घोषणा की है- दिसम्बर 2021
12.हाल ही में किस प्रसिद्ध पत्रकार को 2021 फुकुओका पुरुस्कार से सम्मानित किया गय है- पी. साईनाथ
13.हाल ही में ICC द्वीरा जारी बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिग में शीर्ष पर पहुँचने वाले बल्लेबाज कौन बने है- केन विलियमसन
14.हाल ही में आकाशवाणी मे महानिदेशक कौन बने है-एन. वेणुधर रेड्डी
15.हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा दिसम्बर 2021 तक किसे अशांत क्षेत्र घोषित किया गया है- नागालैण्ड
16.1 जुलाई को किस बैंक का स्थापना दिवस मनाया जाता है- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
17.हाल ही में आर. रवीन्द्रन की पुस्तक एनोमलीज इन लॉ एंड जस्टिस का विमोचन किसने किया- एन. वी. रमना
18.हाल ही में शतरंज के इतिहास में सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर कौन बने है- अभिमन्यु मिश्रा
19.हाल ही में जारी वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक 2020 मे भारत का स्थान कौन सा है- 10 वाँ
20.भारत के सबसे पुराने समाचार पत्र मुम्बई समाचार ने कितने वर्ष पूरे किये है- 200 साल
21.हाल ही में नीति आयोग के सीईओ कौन है- अभिताभ कान्त
22. हाल ही में केवी. संपत का निधन हुआ, वे कौन थे- सुधर्मा संस्कृत दैनिक के संपादक
23. हाल ही में वायुसेना के नए उपप्रमुख कौन बनाये जायेंगे- विवेक राम चौधरी
24.इंदौर मे बन रहै एशिया के सबसे लम्बे हाईस्पीड टेस्ट ट्रैक का नाम क्या रखा गया है- NATRAX
25.हाल ही में किस राज्य की अंशुला राव डोप प्रतिबंध प्राप्त करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी है- मध्य प्रदेश
26.हाल ही में किस देश ने दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा जलविद्युत बांध बनाया हैि- चीन
27.हाल ही में किस देश को मलेरिया मुक्त घोषित किया गया है- चीन
28.हाल ही मेंं किस देश को फाइनेंस एक्शन टास्क फोर्स की ग्रे लिस्ट में रखा गया है- फिलीपींस 
29.नेशनल चार्टर्ड अकांउटेड्स डे कब मनाया जाता है-01 जुलाई
30.राष्ट्रीय डाक कर्मचारी दिवस कब मनाया जाता है- 01 जुलाई
31.उ.प्र. के नए डीजीपी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- मुकुल गोयल
32.उ,प्र. सरकार ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर क्या कर दिया है- राना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन
33.हाल ही में अमेरिका में फेडरल जज किस भारतीय मूल की महिला को बनाया गया है- शालीन डी कुमार 
34.ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम इंडेक्स 2021 में भारत का स्थान कौन सा है- 20 वाँ
35.हाल ही टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला गोल्फर कौन बनी- अदिति अशोक
36. हाल ही में किस सरकार ने स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की है- पश्चिम बंगाल
37.हाल ही में जारी ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम इंडेक्स 2021 में शीर्ष देश कौन रहा- अमेरिका
38.हाल ही में किस कवि ने कुवेम्पु राष्ट्रीय पुरुस्कार जीता है- आर के पांडा
39.हाल ही में सुकून हेल्पलाइन किसने शुरू की है- जम्मू कश्मीर 
40.हाल ही में जारी वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक में शीर्ष देश कौन रहा- अमेरिका
41.हाल ही में किसे यूएई का गोल्डन बीजा मिला है- मोना विश्वरूपा मोहंती
42. तिरंगा पहल के तहत रेपिड स्क्रीनिंग करने वाला राज्य कौन बना है-केरल
43.झारखण्ड के किस जिले में अतंर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने की घोषणा की गई है- बोकारो



धन्यवाद।
हमारा इस साइट के माध्यम से दिनभर का पूरा करंट अफेयर्स एक जगह लाना है, जिससे कि आपको करंट अफेयर्स की तैयारी आराम से और अच्छी हो सके। अगर हमारे द्वारा कोई कमी की जा रही है तो कृपया कमेंट में जरूर बताएँ। और रोज आपको दिनभर का सारा करंट एक ही जगह पर मिलेगा। हमारा सपोर्ट जरूर करें। ताकि हम आपके लिए और भी अच्छी स्टडी मटेरियल हम आप तक पहुंचा सके।


अगर आपको हमारी करंट अफेयर्स की पोस्ट आपको पसंद आती है तो कृपया कमेंट करके जरूर बताएँ। और हमारी पोस्ट को अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें।

Current Affairs Revise.........
  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने