10/07/02021 का महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स
हम आपके लिए 10 जुलाई का करंट अफेयर्स के ्महत्वपूर्ण 30+ प्रश्नों का संकलन आपके लिए लेकर आये है, अगर हमारा ये संकलन आपको अच्छा लगता है तो कृपया हमारे इस पेज को शेयर जरूर करें ।
1. हाल ही में किस राज्य में जी0 आई0 टैग प्रमाणित भालिया गेंहू की पहली खेप निर्यात की गया है- गुजरात
2.हाल ही में भारत का पहला समुद्री मध्यस्थता केंद्र कहाँ बनेगा- गांधीनगर
3.हाल ही में किस राज्य ने पहले पूर्ण टीकाकरण वाले विधान सभा क्षेत्र को 20 लाख रूपये नकद देने की घोषणा की- मणिपुर
4. हाल ही में मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और अनुसंधान संस्थान कहाँ बनाया जा रहा है- सिहोर
5.हाल ही में किस मंत्रालय ने SPARSH प्रणाली लागू की है- रक्षा मंत्रालय
6.हाल ही में कौन सी राज्य सरकार मॉडल किरायेदारी अधिनियम पेस करने का योजना बना रही है- कर्नाटक
7.हाल ही में किस बीमा कंपनी ने व्यक्तिगत तत्काल वार्षिकी योजना सरल पेंशन शुरू की है- भारतीय जीवन बीमा
8.हाल ही में किस कंपनी के सी0 ई0 ओ0 ने इस्तीफा दिया है- ICC
9.हाल ही में टोनी क्रूप ने संन्यास लिया है, वे किस खेल से सम्बन्धित थे- फुटबाल
10.हाल ही में किस राज्य ने रंगकोडित कार्य योजना को मंजूरी दी है- दिल्ली
11.हाल ही में दुनिया का सबसे ऊँचा रेत महल कहाँ बनाया गया- डेनमार्क
12.हाल ही में जल जीवन मिशन के तहत किस राज्य को 5000 करोड़ रुपये का अनुदान दिया गया है- कर्नाटक
13.हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार हर मिनट कितने लोग भूख से मर जाते है- 11
14.हाल ही में टाटा पॉवर को किस राज्य से 400 करोड़ रुपये की सौर परियोजना मिली है- केरल
15. अमेजन ने भारत के किस राज्य में अपना पहला डिजिटल केंद्र लांच किया- गुजरात
16. हाल ही में क्यूबा में आये तूफान का नाम बताओ- एल्सा
17.सुखवीर सिंह संधूको किस राज्य का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया- उत्तराखण्ड
18. किस देश में कम आय वाले परिवारों में कुछ निवासियों नें हाल ही में एक सफेद झंडा अभियान चालू किया है- मलेशिया
19. आईएनएस तावर ने किस नौसेना के साथ सैन्य अभ्यास में भाग लिया- इतालवी
20.भारत औरकिसने कार्मिक प्रशासन और शासन शुधारों में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये- गाम्बिया
21. हाल ही में नए रेल मंत्री कौन बने है- अश्विनी वैष्णव
22.भारत के आदित्य मित्तल हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में चेस ग्रांडमास्टर बने है- 14 वर्ष
23. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 1.46 लाख करोड़ रुपये की पांच प्रमुख इस्पात निर्माण परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है- उड़ीसा
24.हाल ही मे गठित सहकारिता मंत्रालय का प्रभार किसे दिया गया है- अमित शाह
25.हाल ही में किस देश ने एकाधिकार विरोधी मामलो में बड़ी इंटरनेट कंपनियों पर जुर्माना लगाया है- चीन
26.18 दर्रों को फतह करने वाली पहली महिला बाइ्कर कौन बनी है- कंचन उगुसांगी
27.बासिल राजपक्षे किस देश के नए विदेशमंत्री बने है- श्री लंका
28."Lady Doctors: The Untold Stories of India's First Women in Medicine"किसने लिखी - कविता राव
29. News on AIR Radio Live- Stream Global Ranking 2021 मेें कौन सा देश शीर्ष पर रहा- अमेरिका
30.हाल ही में महिला एवं बाल विकास मंत्री किसे बनाया गया है- स्मृति जुबिन ईरानी
धन्यवाद।
हमारा इस साइट के माध्यम से दिनभर का पूरा करंट अफेयर्स एक जगह लाना है, जिससे कि आपको करंट अफेयर्स की तैयारी आराम से और अच्छी हो सके। अगर हमारे द्वारा कोई कमी की जा रही है तो कृपया कमेंट में जरूर बताएँ। और रोज आपको दिनभर का सारा करंट एक ही जगह पर मिलेगा। हमारा सपोर्ट जरूर करें। ताकि हम आपके लिए और भी अच्छी स्टडी मटेरियल हम आप तक पहुंचा सके।
अगर आपको हमारी करंट अफेयर्स की पोस्ट आपको पसंद आती है तो कृपया कमेंट करके जरूर बताएँ। और हमारी पोस्ट को अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें।