Today Current Affairs in Hindi 11 July 2021 Current Affairs Revise || Current Affairs Revise Today in Hindi 30+ Questions

Today Current Affairs in Hindi 11 July 2021 Current Affairs Revise || Current Affairs Revise Today in Hindi 30+ Questions

 आज के 30+  महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के प्रश्न 11/07/2021



हम आपके लिए 11 जुलाई का करंट अफेयर्स  के ्महत्वपूर्ण 30+ प्रश्नों का संकलन आपके लिए लेकर आये है, अगर हमारा ये संकलन आपको अच्छा लगता है तो कृपया हमारे इस पेज को शेयर जरूर करें ।

1.विदेश मंत्रालय के सहयोग से किस संगठन ने 6-8 जुलाई 2021 के बीच पहला इंडो-पैसिफिक बिजनेस समिट 2021 का आयोजन किया - भारतीय उद्योग परिसंघ
2.किस 14 वर्षीय छात्रा ने वार्षिक स्पेलिंग बी प्रतियोगिता 2021 किसने जीती- जैला एवांट गार्ड
3.हाल ही में राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस कब मनाया गया- 10 जुलाई
4. हाल ही में लांच पुस्तक दि लाइट ऑफ एशिया- दि पोयम दैट डिफाइन्ड दि बुद्धा के लेखक कौन है- जयराम रमेश
5. हाल ही में केंद्र सरकार ने किसकी अध्यक्षता में सीमेंट उद्योग के लिए 25 सदस्यीय विकास परिषद  का गठन किया है- पुनीत डालमिया
6.नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने पहली बार किस जानवर का बीमा करने का फैसला किया है- हिमालयी याक
7.श्याम श्री निवास को फे़डरल के बैंक के MD & CEO के रूप में फिर से कितने साल के लिए नियुक्त किया गया है- 3 साल
8. आगामी टोक्यो ओलंपिक के लिए किस भारतीय को पहली बार ओलंपिक ज्यूरी सदस्य के रूप में चुना गया है- पवन सिंह
9.हाल ही में अमेरिका ने किस यहूदी मेंयर को भारत में अपना राजदूत नियुक्त किया- एरिक गार्सेटी
10.किस संस्था हाल में The Hunger Virus Mutiplies नामक रिपोर्ट जारी की है- ऑक्सफैम
11. हाल ही में भारत डायनामिक्स लिमिटेड ने भारतीय वायु सेना के साथ कितने करो़ड़ का समझौताकिया- 499 करोड़ रुपये
12. करीना कपूर खान की प्रग्नेंन्शी बाइबिल नामक पुस्तक किसने लिखी- करीना कपूर
13.हाल ही में किसे ICC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से हटा दिया गया है- मनुसाहनी
14.हाल ही में किसे ICC के कार्यवाहक CEO बनाया गया-  ज्योफ एलार्डिस
15.हाल ही में किस राज्य में पहली यात्रा ट्रेन चलाई गई- मणिपुर
16.हाल ही में किस राज्य सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 46 केंपेगोड़ा विरासत स्थलों को विकसित करने का निर्णय लिया है- कर्नाटक
17.हाल ही में किस देश में विशाल पांडा को विलुप्त प्राणी कि श्रेणी से बाहर किया गया है- चीन
18.हाल ही में किस देश की अंतरिक्ष एजेंशी नासा के ICESat-2 ने हाल ही में अंटार्कटिक मेल्टवाटर झीलों की खोज की- अमेरिका
19.हाल ही में आई0आई0टी0 मद्रास ने किस कंपना के साथ मिलकर Samvedan2021 नामक एक हैकाथॉन की मेजबानी करने की घोषणा की है- सोना इंडिया सॉफ्टवेयर सेंटर
20.जुलाइ 2021 में भारत ने किस देश के साथ 2+2 वार्ता का आयोजन करने पर सहमति बनाई- रूस
21.हाल ही में किस फिल्म को नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया ने अपने संग्रह में जोड़ा है- पीके
22.AICTE ने किस रक्षा संस्थान में M.Tech प्रोग्राम को शुरू किया- DRDO
23.भारत का पहला समुद्री मध्यस्थता केंद्र कहां बनाया गया- गांधीनगर , गुजरात
24.बोनालु वर्ष किस राज्य में मनाया जाता हैृ - तेलंगाना
25.भारत सरकार ने सार्वजनिक उद्धम विभाग का किस मंत्रालय के अधीन कर दिया है- वित्त मंत्रालय
26.पागल वैज्ञानिक के नाम से मशहूर किस अमेरिकी सर्बियाई आविष्कारक के जन्मदिवस पर कौन सा दिवस मनाया गया- निकोला टेस्ला दिवस
27.हाल ही में किस राज्य के केंद्रीय विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकोे ने हाल ही में अंटार्कटिका में पौधों की एक नई प्रजाति की खोज की हैृ- पंजाब
28.भारत के किस राज्य से अमेरिका और दुबई को जी0आई0 टैग प्राप्त मदुरै के चमेली फूल का निर्यात किया गया है- तमिलनाडू
29. हाल ही में किंग कोबरा को किस राज्य के तेलारी संरक्षण रिजर्व में देखा गया है- महाराष्ट्र
30.हाल ही में कौन सा राज्य रेलवे के मानचित्र में शामिल हुआ - मणिपुर
31.हाल ही में दुनिया का सबसे पुराना आभूषण कहां खोजा गया- जर्मनी
32.हाल ही में किस राज्य में कोविड 19 का कप्पा वेरियंट पाया गया है- उत्तर प्रदेश
33.. हाल ही में भारत डायनामिक्स लि0 ने किन मिशाइलों के निर्माण के लिए रक्षा मंत्रालय के साथ समझौता किया है- आकाश
34.हाल ही मे  किस बैंक ने भारतीय सेना के साथ समझौता किया है-  एक्सिस बैंक
35. हाल ही मे किस राज्य सरकार ने सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज की घोषणा की है- राजस्थान
36.हाल ही मे RBI ने नियमों का पालन न करने पर कितने बैंको पर जुर्माना लगाया है- 14.
37.हाल ही में विम्बलडन टेनिस एकल का खिताब किसने जीता- एश्ले बार्टी

धन्यवाद।
हमारा इस साइट के माध्यम से दिनभर का पूरा करंट अफेयर्स एक जगह लाना है, जिससे कि आपको करंट अफेयर्स की तैयारी आराम से और अच्छी हो सके। अगर हमारे द्वारा कोई कमी की जा रही है तो कृपया कमेंट में जरूर बताएँ। और रोज आपको दिनभर का सारा करंट एक ही जगह पर मिलेगा। हमारा सपोर्ट जरूर करें। ताकि हम आपके लिए और भी अच्छी स्टडी मटेरियल हम आप तक पहुंचा सके।


अगर आपको हमारी करंट अफेयर्स की पोस्ट आपको पसंद आती है तो कृपया कमेंट करके जरूर बताएँ। और हमारी पोस्ट को अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें।


                                                                   (Current Affairs Revise)


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने