5 July 2023 Current Affairs in Hindi Pdf - 5 जुलाई 2023 डेली करेंट अफेयर्स प्रश्न

5 July 2023 Current Affairs in Hindi Pdf - 5 जुलाई 2023 डेली करेंट अफेयर्स प्रश्न

 5 July 2023 Current Affairs in Hindi - डेली करेंट अफेयर्स

दोस्तों इस पोस्ट में आपको 5 जुलाई 2023 करेंट अफेयर्स प्रश्न वनलाइनर के रूप में दिये गये है। जो कि आपकी विभिन्न परीक्षाओं के लिए उपयोगी है। Daily Current Affairs की आज की पोस्ट में 5 जुलाई के दिन के सभी महत्वपूर्ण 10 प्रश्नों को शामिल किया गया है। जो कि आपकी सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में पूंछे जाने की सबसे अधिक संभावना है। 

डेली करेंट अफेयर्स की यह पोस्ट आपके सभी परीक्षाओं जैसे - SSC, BANK, RAILWAY, UPSC, UPPSC, BPSC, MPSC, RPSC, MP POLICE, UP POLICE, SSC MTS, SSC CGL, SSC CHSL, BIHAR POLICE आदि सभी परीक्षाओं के लिए अत महत्वपूर्ण है।


5 July 2023 Current Affairs in Hindi Pdf
5 July 2023 Current Affairs in Hindi Pdf 


Daily Current Affairs in Hindi - 5 July 2023

प्रश्न 01. हाल ही में किस भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने ATP वर्ल्ड टूर पर अपना पहला खिताब जीता है?

उत्तरः युकी भांबरी ने


प्रश्न 02. हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत में इलेक्ट्रॉनिक निर्यात में शीर्ष स्थान हासिल करने वाला राज्य कौन है?

उत्तरः तमिलनाडु


प्रश्न 03. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस कब मनाया गया है?

उत्तरः 01 जुलाई 2023 को

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस 2023 की थीम - Cooperatives for Sustainable Development.


प्रश्न 04. हाल ही में किस राज्य द्वारा “जगन्ना अम्मा वोडी” नामक योजना शुरू की गयी है?

उत्तरः आंध्रप्रदेश


प्रश्न 05. हाल ही में भारत में पहली स्वदेशी परमाणु ऊर्जा क्षेत्र की दस्तकः KAPP-3 का वाणिज्यिक संचालन शुरू किया गया है, यह कहां स्थित है?

उत्तरः काकरापारा, गुजरात में


प्रश्न 06. हाल ही में ग्राम विकास मूुल्याकंन के लिए “पंचायत विकास सूचकांक” किसने जारी किया है?

उत्तरः पंचायती राज मंत्रालय ने


प्रश्न 07. हाल ही में कोल इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कौन नियुक्त किये गये है?

उत्तरः पीएम प्रसादद


प्रश्न 08. हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक ने किसे अपना मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है?

उत्तरः कामेश्वर राव कोदवंती को


प्रश्न 09. हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक ने कितने ट्रांजेक्शन बैंकिंग केंद्र लांच किये है?

उत्तरः 34 केंद्र


प्रश्न 10. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां पर “साईं हीरा ग्लोबल कन्वेंशन सेंटर” का उद्घाटन किया है?

उत्तरः पुट्टपर्थी, आंध्रप्रदेश में


5 July 2023 Current Affairs in Hindi Pdf Download


दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपके लिए 5 जुलाई 2023 के दिन के 10 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को शामिल किया है। आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने मित्रों और सभी स्टडी ग्रुप्स में जरूर भेंजे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने