India vs Sri Lanka Asia Cur 2022 , Super 4 Match Highlights
दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि एशिया कप 2022 ( Asia Cup 2022) के मैच चल रहे है। एशिया कप का आयोजक देश श्रीलंका है। और एशिया कप के सभी मैच यूएई में खेले जा रहे है। आज 7 सितंबर 2022 को एशिया कप 2022 में भारत की टीम सुपर 4 में आपना दूसरा मैच खेलने उतरी थी। ध्यातब्य हो कि 5 सितंबर 2022 दिन रविवार को पाकिस्तान ने भारत को शिकस्त दी थी। और आज टीम इंडिया सुपर 4 में अपना जीता का खाता खोलने उतरी थी। लेकिन इंडिया टीम के अरमानों में पानी फिर गया। पूरे एशिया कप मे फ्लाप रहने वाले कप्तान रोहित शर्मा ( 71 रन) की पारी के अलावा कोई भी बल्लोबाज श्रीलंकाई गेंदबााजों के सामने नहीं टिक सका और पूरी इडिया ने 20 ओवर में मात्र 173 रन ही बना सकी और वहीं 8 विकेट भी गंवा दिये। अब स्कोर का पीछा करने उतरी टीम श्रीलंका की ओपनिंग पारी ने टीम के लिए 90 से अधिक रन जोड़े और अपनी टीम को एक बेहतरीन शुरूआत देकर गये और अंततः भारत को हार का मुंह देखना पड़ा।
आइये जानते है, पूरे मैच का हाल कैसे कैसे चला India vs Sri Lanka Asia Cup 2022 में संघर्ष का सिलसिला।
India Vs Sri Lanka Asia Cup 2022 - Highlights
Toss - सबसे पहले मैच के शुरू होने से पहले जब टॉस हुआ तभी से श्रीलंका ने मैच पर अपना कब्जा करना शुरू कर दिया और श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और भारत के पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया ।
India Inning Highlights ( भारतीय पारी) - India vs Sri Lanka Match ( Asia Cup 2022)
अब शुरूआत होती है, भारत की पारी की शुरूआत करने आये भारत के कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज केएल. राहुल दोनों ने पहले ओवर में सम्भल कर खेला और दिलशान मधुुसंका के इस ओवर में मात्र 4 रन ही बना सके। लेकिन मुश्किले तो अब बढ़ने वाली थी। दूसरे ओवर में श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी करने आये थिकसाना ने अपने ओवर की पांचवी गेंद पर ही केएल. राहुल को पगबाधा आउट कर दिया। और के.एल. राहुल मात्र सात गेंदों में छह रन ही बना सके। इसके बाद तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर दिलसान मधुसंका ने विराट कोहली को बोल्ड करके विराट की संका मिटा दी और विराट कोहली तो 4 गेंदों को खेलकर शून्य पर आउट हो गये। इसके बाद क्रीज पर उतरे स्काई ( सूर्य कुमार यादव) और रोहित शर्मा ने भारत को पारी को सम्भालने की बहुत कोशिश की लेकिन अंततः बड़े अंतराल के बाद तेरहवे ओवर में करुनारत्ने ने भारतीय कप्तान को आउट कर बड़े लक्ष्य की ओर अग्रसर टीम इंडिया के स्कोरकार्ड पर ब्रेक लगाने का कार्य किया और रोहित शर्मा एक अच्छी पारी खेल कर पवेलियन वापस लौट गये। रोहित शर्मा ने 41 गेंदों में 72 रन बनाये जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल थे।
अब तक भारतीय टीम के तीन विकेटों का पतन हो चुका था। जिसमें तीन बड़े नाम केएल. राहुल , विराट कोहली और रोहित शर्मा शामिल थे। अब अंतिम ओवरों का खेल बाकी था। अब कहानी आगे बढ़ती है, और भारतीय पारी का 15वां ओवर था और सनाका की दूसरी गेंद पर सूर्य कुमार यादव याानी स्काई सनाका खा गये और 29 गेंदों में 34 रन बनाकर छक्का मारने के प्रयास में आउट होकर पवेलियन लौट गये। स्काई के आउट होने के बाद आये भारत के विकेट कीपर बल्लेबाज रिषभ पंत, पंत ने आव देखा ना ताव लगे बल्ला घुमाने और सनाका के उसी ओवर में एक के बाद एक दो चौके जड़ दिये। इसके बाद भारतीय टीम 16वें ओवर में मात्र 8 रन ही बना सकी जबकि भारतीय टीम की सबसे खतरनाक जोड़ी मैदान पर खेल रही थी, हार्दिक पांड्या और रिषभ पंत लेकिन समय का चक्र आज श्रीलंका के साथ घूम रहा था। अब देखिये भारतीय पारी का 17 वां ओवर इस ओवर से आये मात्र 5 रन और अब आया भारतीय पारी का 18वां ओवर इस ओवर की पहली गेंद में हार्दिक पांड्या ने छक्का जड़ दिया और बता दिया की भाई अब मै नहीं रुकूंगा लेकिन उनकी ज्यादा देर तक न चली सनाका ने हार्दिक पांड्या को सन्न कर दिया और 18वे ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का मारने के प्रयास में वे भी पवेलियन का रास्ता देख लिये।
अब आता है भारतीय पारी का 19वां ओवर , इस ओवर की पहली गेंद पर ही दिलसान मधुुसंका ने नये नये क्रीज पर आये बल्लेबाज दीपक हूडा को भी पवेलियन भेज दिया । और इसी ओवर की तीसरी गेंद पर रिषभ पंत को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया और रिषभ पंत ने तीन चौकों की सहायता से मात्र 17 रन ही बना सके । और इस प्रकार भारतीय पारी के 19वे ओवर से भी मात्र 4 रन ही आ सके और अब आया भारतीय पारी का 20वां ओवर जिसमें करुनारत्ने ने ओवर की शुरूआत की और ओवर की तीसरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार को बोल्ड कर दिया इसके बाद 20वें ओवर की 5वीं गेद पर रविचंद्रन अश्विन ने अपने बल्ले का दम दिखाते हुुए छक्का ज़ड़ दिया और इस प्रकार टीम इंडिया का स्कोर 170 के पार पहुंच गया। और आखिरी गेंद पर भी बड़े प्रहार की कोशिश की गई लेकिन असफल रही और मात्र 2 रन ही मिल सके इस प्रकार भारतीय टीम ने 8 विकेट खोकर 173 रनों का लक्ष्य श्रीलंकाा के सामने रखा।
Sri Lanka Inning Highlights ( श्रीलंका की पारी) - Asia Cup 2022 Match
173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम सलामी बल्लेबाज पथुम निशांका (52 रन) और कुशल मेंडिस (57 रन) ने शानदार पारी खेली और पहले ओवर से ही सधी बल्लेबाजी की क्योंकि भुवनेश्वर कुमार के पहले ओवर में मात्र 1 रन ही बना सके और इसके बाद अर्शदीप सिंह के दूसरे ओवर में भी मात्र 8 रन ही आ सके और इस प्रकार श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने बड़ी ही सूझ बूझ से 4 ओवर तक बहुत आराम से बल्लेबाजी की कोई भी हड़बड़ाहट नहीं दिखाई और भारतीय टीम की तरफ से पांचवा ओवर करने आये अर्शदीप के ओवर में दो चौंको और 1 छक्के की मदद से 18 रन बना डाले इसके बाद छठा ओवर लेकर आये यजुवेंद्र चहल के ओवर में भी एक छक्का और एक चौका की मदद से 12 रन बना डाले और इस प्रकार पावरप्ले के 6 ओवर में 57 रन बना लिए ओर विकेट भी सभी सुरक्षित थे. वहीं भारत ने पावर प्ले में 44 रन बनाये थे।
इसके बाद आया श्रीलंकाई पारी में थोड़ा ट्विस्ट और ये ट्विस्ट् पैदा किया यजुवेंद्र चहल ने चहल पारी का 12वां ओवर लेकर आये और अपनी पहली ही गेंद पर निशांका को चलता किया और पथुम निशांका और कुशल मेंडिस के बीच पहले विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी हुई और यहीं से श्रीलंकाई टीम को ेक मजबूत आधार की प्राप्ति हो गई और इसके बाद यजुवेंद्र चहल ने इसी ओवर में एक और विकेट लेकर श्रीलंकाई टीम के खेमें में खलबली मचा दी और भारतीय खेमें में खुशी की लहर उठने लगी। लेकिन यह खुशी जादा देर तक नहीं चल सकी और इसके बाद आये राजपक्षा ने मैच को पूरी तरह से श्रीलंकाई खेमें की तरफ ढकेल दिया हांलांकि रविचंद्रन अश्विन कुशल मेंडिस का विकेट भी लिया लेकिन रनों की गति को रोकने में नाकाम रहे भारतीय गेंदबाजों के कंधे उतर चुके थे। आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने अच्छा मोर्चाा सम्भाला और उन्होंने लगाता पांच की पांच गेंदें लगभग योर्क करा दी लेकिन वे भी भारत की इस हार को रोकने में कामयाब नहीं रहे। और इस प्रकार भारत का 8वीं बार एशिया कप जीतने का सपना सपना ही रह गया।
इस प्रकार श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराकर Asia Cup 2022 Super 4 में अपने दोनों मैच जीतकर अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई। और भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। मैच के अंत में मैन ऑफ द मैच धसुन सनाका चुने गयें जिन्होने गेंदबाजी और बाद में बल्लेबाजी से अपने खूब जौहर दिखाये। गेंदबाजी में उन्होंने 2 विकेट लिये और बल्लेबाजी में ताबड़तोड़ 18 गेंदों में 33 रन की पारी खेली।
Tags:
Top Today News