8 September 2022 Current Affairs in Hindi - Current Affairs 2022
दोस्तों इस पोस्ट में आपको आज 8 सितंबर 2022 करेंट अफेयर्स हिंदी ( 8 September 2022 Current Affairs in Hindi) के महत्वपूर्ण प्रश्न मिलेंगे। जो कि आपकी सभी प्रकार की Sarkari Naukari में बहुत मदद करेंगे। क्योंकि आप जानते हैं कि आज के इस युग में करेंट अफेयर्स का रोल परीक्षा की दृष्टि से बहुत हो गया है।
8 September 2022 Current Affairs in Hindi |
इस पोस्ट में हमने आपके लिए आज के 10 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को शामिल किया है। जो कि आपके आने वाले एग्जाम की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। इस पोस्ट में आपको करेंट अफेयर्स के वनलाइनर प्रश्न ( Current Affairs One Liner Questions in Hindi) मिलेंगे।
आइये पढ़ते है आज के करंट अफेयर्स प्रश्न - Today Current Affairs Questions
प्रश्न 1. हाल ही में, केंद्र सरकार की घोषणा के अनुसार किस योजना के तहत 14500 स्कूलों को मॉडल स्कूल के तौर पर विकसित किया जायेगा?
उत्तरः पीएम- श्री योजना ( PM-SHRI)
- PM-SHRI योजना कब शुरू की गई थी - जून 2022 में
प्रश्न 02. हाल ही में मुशफिकुर रहीम Musfikur Rahim) ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट( T20 International Cricket) से संन्यास लेने की घोषणा की है, वे किस देश के लिए खेलते है?
उत्तरः बांग्लादेश ( Bangladesh)
प्रश्न 03. हाल ही में किस भारतीय खिलाड़ी ने इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL - Indian Premierr League ) से संन्यास लेने की घोषणा की है?
उत्तरः सुरेश रैना
प्रश्न 04. हाल ही में किस राज्य सरकार ने “समर्थ” ई-गवर्नेंस पोर्टल लॉन्च किया है?
उत्तरः उत्तराखंड सरकार ने
- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री - पुष्कर सिंह धामी
- उत्तराखंड की राजधानी - देहरादून ( शीतकालीन) व गैरसेंण ( ग्रीष्मकालीन)
- उत्तराखंड के राज्यपाल - गुरमीत सिंह
प्रश्न 05. हाल ही में किन दो कंपनियों को पांच पीएसएलवी ( PSLV - Polar Satellite Launch Vehicle) रॉकेट बनाने का अनुबंध मिला है?
उत्तरः हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और एलएंडटी को
प्रश्न 06. हाल ही में नीले आसमान के लिए “अंतर्राष्ट्रीय स्वस्छ वायु दिवस” कब मनाया गया है?
उत्तरः 7 सितम्बर को
प्रश्न 07. हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार “पोषण अभियान” योजना लागू करने में महाराष्ट्र, गुजरात और कौन सा प्रदेश शीर्ष पर है?
उत्तरः गुजरात
- रिपोर्ट के अनुसार पोषण अभियान को लागू करने में छोटे राज्यों में शीर्ष राज्य - सिक्किम
- रिपोर्ट के अनुसार पोषण अभियान को लागू करने में केंद्र शासित प्रदेशों शीर्ष स्थान - दादर नगर हवेली और दमन दीव।
प्रश्न 08. हाल ही में कर्नाटक राज्य सरकार की योजना “पुण्यकोटि दत्तू योजना” का ब्रांड एम्बेस्डर किसे बनाया गया है?
उत्तरः अभिनेता सुदीप को
प्रश्न 09. हाल ही में “ डिजिटल इंडिया मिशन” के तहत ई- अभियोजन पोर्टल के माध्यम से मामलों के निपटान और प्रविष्टि की संख्या में शीर्ष राज्य कौन सा है?
उत्तरः उत्तर प्रदेश
प्रश्न 10. हाल ही में किस बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए नई एसएमएस बैंकिंग ( SMS Banking) सुविधा शूुरू की है?
उत्तरः एचडीएफसी ( HDFC) Bank
इस प्रकार आज ( 8 सितम्बर 2022) के दिन के सभी 10 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स के प्रश्नों का विवरण ऊपर दिया है। वनलाइनर के रूप में यह करेंट अफेयर्स की पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताये। आप इसी पोस्ट के नीचे कमेंट कर सकतेहै।