29 September Current Affairs in Hindi | 29 सितम्बर 2022 करंट अफेयर्स (वनलाइनर)
आज हम अपनी इस डेली करंट अफेयर्स की पोस्ट में "29 सितम्बर 2022 Current Affairs in Hindi" के महत्वपूर्ण प्रश्न हम आपके आने वाले एग्जाम के लिए लेकर आये हैं। जो कि आपके आने वाले सभी एग्जाम में पूंछे जा सकते है। क्योंकि इन प्रश्नों को सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के बदले स्वरूप को देखते हुए तैयार किया गया है।
हमारी इस पोस्ट में करंट अफेयर्स 2022 के अंतर्गत 29 सितम्बर की करंट अफेयर्स में आज के अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य, राष्ट्रीय परिदृश्य, नवीनतम योजनाएं, नवीनतम नियुक्तियां, नवीनतम युद्धाभ्यास, नवीनतम उत्सव और खेल सामाचार और अऩ्य सभी क्षेत्रों के प्रश्नों को शामिल किया गया है। इसलिए आज के करंट अफेयर्स की पोस्ट के सभी प्रश्नों को अपनी नोटबुक में जरूर नोट कर लें। ताकि आपको यह सभी प्रश्न रिवीजन करने के लिए आसानी हो।
Daily Current Affairs 29 September 2022 in Hindi - डेली करेंट अफेयर्स हिंदी
प्रश्न 01. हाल ही में हॉकी इण्डिया के नए अध्यक्ष कौन बने है?
उत्तरः दिलीप टिर्की
प्रश्न 02. हाल ही में रेलटेल के प्रमुख कौन बने है?
उत्तरः संजय कुमार
प्रश्न 03. हाल ही में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ( ICMR) का महानिदेशक किसे चुना गया है?
उत्तरः डॉ. राजीव बहल
प्रश्न 04. हाल ही में बैंकिग परिचालन का 100 प्रतिशत डि़जिटलीकरण हासिल करने वाला जिला कौन सा है?
उत्तरः लेह
प्रश्न 05. हाल ही में केंद्र सरकार ने शहरों का स्वच्छ वायु सर्वेक्षण कराने के लिए कितने शहरों का चयन किया है?
उत्तरः 131 शहरों का
प्रश्न 06. हाल ही में ‘आरोग्य मंथन 2022’ का आयोजन किसने किया है?
उत्तरः मनसुख मंडाविया
प्रश्न 07. हाल ही में भारत में अपनी पहली सौर परियोजना स्थापित करने के लिए अमेजन ने किसके साथ समझौता किया है?
उत्तरः एम्प एनर्जी
प्रश्न 08. हाल ही में अमेजन इण्डिया का पहला सौलर फार्म कहां खोला जाएगा?
उत्तरः राजस्थान में
प्रश्न 09. हाल ही में एम्स दिल्ली के नए निदेशक कौन नियुक्त किये गये है?
उत्तरः डॉ. एम. श्री निवास को
प्रश्न 10. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय बैटी दिवस कब मनाया गया है?
उत्तरः 26 सितंबर को
आज के करंट अफेयर्स 2022 में 29 सितंबर करंट अफयेर्स के तहत 10 महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किया है। ये सभी प्रश्न आपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण हैं। आज के करंट अफेयर्स की पोस्ट अगर आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें।