Current Affairs 2022 Questions and Answers - 26 September 2022
दोस्तों आज की करेंट अफेयर्स की इस पोस्ट में 26 September 2022 Current Affairs in Hindi के महत्वपूर्ण प्रश्न मिलेंगे। जो कि आपकी परीक्षाओं के लिए अति आवश्यक है। सभी परीक्षाओं के लिए ये Current Affairs 2022 Questions and Answers आपके लिए जरूरी है। क्योंकि सभी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न प्रमुखता से पूंछे जाते है।
Daily Current Affairs 26 September 2022 in Hindi - डेली करेंट अफेयर्स
प्रश्न 01. हाल ही में धर्मेंद्र प्रधान ने चमड़ा उद्योग कौशल को बढ़ावा देने के लिए किस एप को लांच किया है?
उत्तरः स्केल एप
प्रश्न 02. हाल ही में Max Life इंश्योरेंस कंपनी ने किसे अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है?
उत्तरः रोहित और रितिका को
प्रश्न 03. हाल ही में केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुशासन केंद्र के नए महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया है?
उत्तरः भारत लाल को
प्रश्न 04. हाल ही में प्लास्टिक प्रदूषण के मुद्दे से निपटने और निरंतर अभियानों के माध्यम से स्वच्छ जलाशयों के सार्वभौमिक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम ( यूएनईपी) ने किसके साथ समझौता किया है?
उत्तरः राष्ट्रीय कैडेट कोर ( एनसीसी)
प्रश्न 05. हाल ही में ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने के लिए हीरो मोटोकॉर्प ने किसके साथ समझौता किया है?
उत्तरः हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
प्रश्न 06. हाल ही में प्रधानमंत्री ने किस भाषा के हेमकोश के ब्रेल संस्करण को लांच किया है?
उत्तरः असमिया भाषा
प्रश्न 07. हाल ही में भारत को संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार से किसलिए सम्मानित किया गया है?
उत्तरः उच्च रक्तचाप नियंत्रण पहल के लिए
प्रश्न 08. हाल ही में भारत और अमेरिका के कोस्टगार्ड ने कहां पर संयुक्त अभ्यास किया है?
उत्तरः चेन्नई तट पर
प्रश्न 09. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तरः 23 सितंबर को
प्रश्न 10. हाल ही में भारत का पहला डुगोंग संरक्षण रिजर्व कहां स्थित है?
उत्तरः तमिलनाडु में
Important Current Affairs for SSC CGL in Hindi
इसे भी पढ़ेः- Read Daily Current Affairs in Hindi Free ( बिल्कुल मुफ्त)