Latest Current Affairs:- 20 September 2022 Current Affairs in Hindi
दोस्तों Current Affairs Today की इस पोस्ट में हम आपके लिए “20 September 2022 Current Affairs in Hindi” के 10 महत्वपूर्ण प्रश्नों को लेकर आये है। जो कि आपके सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी है।
इस पोस्ट में SSC CGL CURRENT AFFAIRS, SSC CHSL CURRENT AFFAIRS, SSC MTS CURRENT AFFAIRS, RAILWAY CURRENT AFFAIRS, UPSSSC PET CURRENT AFFAIRS, UPSSSC VDO CURRENT AFFAIRS के लिए उपयोगी करेंट अफेयर्स शामिल किये गये है।
Daily Current Affairs 20 September 2022 in Hindi
प्रश्न 01. हाल ही में किसे सर्वश्रेष्ठ चिड़ियाघर घोषित किया गया है?
उत्तरः पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क, दार्जिलिंग
प्रश्न 02. हाल ही में भारत के 76वें ग्रैंड मास्टर कौन बने है?
उत्तरः प्रणव आनंद
प्रश्न 03. हाल ही में “रक्तदान अमृत महोत्सव” का शुभारंभ किसने किया था?
उत्तरः स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया
प्रश्न 04. हाल ही में भारत में 70 साल बाद चीतों को नामिबिया से किस विमान द्वारा लाया गया है?
उत्तरः बोइंग 747
प्रश्न 05. हाल ही में विश्व रोगी सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तरः 17 सितंबर को
प्रश्न 06. हाल ही में अंगोला के राष्ट्रपति कौन बने है?
उत्तरः जोआओ लौरेंको
प्रश्न 07. हाल ही में किस बैंक को एशिया 2022 में 63वां स्थान मिला है?
उत्तरः फेडरल बैंक
प्रश्न 08. हाल ही में एनएलसी इंडिया के अध्यक्ष और एमडी कौन बनाये गये है?
उत्तरः प्रसन्ना कुमार मोटुपल्ली
प्रश्न 09. हाल ही में “सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफेक्चरर्स ( SIAM)” के नए अध्यक्ष चुने गए है?
उत्तरः विनोद अग्रवाल
प्रश्न 10. हाल ही में CSB Bank के सीईओ के रूप में किसे नामित किया गया है?
उत्तरः प्रलय मंडल को
इसे भी पढेः- 19 सितंबर 2022 करेंट अफेयर्स हिंदी - Daily Current Affairs
दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट में दिये गये किसी भी प्रश्न में त्रुटि की संभावना लगे। तो आप हमें ई-मेल के माध्यम से बता सकते है। हमारा ई-मेंल है - currentaffairsrevise@gmail.com