31 August 2022 Current Affairs in Hindi | 31 अगस्त 2022 करंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 31 August 2022 in Hindi

दोस्तों इन पोस्ट में हमने आज “31 August 2022 Daily Current Affairs in Hindi ” प्रश्न शामिल किए है। जो कि आपके सभी परीक्षाओं के लिए अतिमहत्वपूर्ण है।

Today Current Affairs 31 August 2022 in Hindi

प्रश्न 01. हाल ही में किस चारपहिया निर्माता कंपनी ने भारत ने अपने 40 साल पूरे किए है?


उत्तरः  सुजुकी ने




प्रश्न 02. हाल ही में देश में बना पहला भूकम्प स्मारक केंद्र का नाम व स्थान बताएं?


उत्तरः स्मृति वन , भुज जिला गुजरात में स्थित है




प्रश्न 03. हाल ही में किस बैंक ने  Rupay क्रेडिट कार्ड लांच किये है?


उत्तरः आईसीआईसीआई बैंक




प्रश्न 04.. हाल ही में लापता विवादों के पीड़ितों के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया?


उत्तरः 30 अगस्त को




प्रश्न 05. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 950 विकेट लेने वाले एकमात्र तेजगेंदबाज खिलाड़ी का नाम और कहां से है?


उत्तरः जेम्स एंडरसन( इंग्लैण्ड



प्रश्न 06. हाल ही में विश्व चैंपियनशिप 2022 में पुरूष एकल का खिताब किसने जीता है?


उत्तरः विक्टर एक्सेलसन ने



प्रश्न 07. हाल ही में दिविता राय “मिस दिवा यूनिवर्स 2022” बनीं है, वे कहां की रहने वाली है?


उत्तरः कर्नाटक की



प्रश्न 08. हाल ही में संयुक्त सैन्याभ्यास “ वज्र प्रहार 2022” किन दो देशों की सीमाओं के बीच हुआ है?


उत्तरः भारत और अमेरिका



प्रश्न 09. हाल ही में राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस कब मनाया जाता है?


उत्तरः 30 अगस्त को



प्रश्न 10. हाल ही में स्थायी उड्डयन टेक के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने किसके साथ समझौता किया है?


उत्तऱः एलएफवी एयर नेविगेशन सर्विसेज , स्वीडन के साथ


आज की करंट अफेयर्स Current Affairs की पोस्ट समाप्त।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने