29 August 2022 Current Affairs in Hindi | 29 अगस्त 2022 करंट अफेयर्स - डेली करंट अफेयर्स हिंदी

आज हम डेली करंट अफेयर्स की इस पोस्ट में “ 29 August 2022 Current Affairs in Hindi ” के महत्वपूर्ण प्रश्न पढ़ेंगे। जो कि आपकी आगामी परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण है।

Daily Current Affairs 29 August 2022 in Hindi

Today Current Affairs 29 August 2022 in Hindi

प्रश्न 01. हाल ही में सीएई की कृत्रिम बुद्धि संचालित प्रशिक्षण प्रणाली का उपयोग करने वाली पहली एयरलाइन्स कौन बनी है?


उत्तरः एयर एशिया इंडिया
Important Gk Questions in Hindi
एयरएशिया इंडिया प्राइवेट लिमिटेड किसकी सहायक कंपनी है - टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड की
एयरएशिया का मुख्यालय - बेंगलुरु
एयरएशिया का संचालन शुरू हुआ - 12 जून 2014 से




प्रश्न 02. हाल ही में जियो-बीपी ने भारत में टू व्हीलर वाहनों के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और बैटरी स्वैपिंग को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ समझौता किया है?


उत्तरः हीरो इलेक्ट्रिक के साथ
Important Gk Facts in Hindi
जियो-बीपी कहां की कंपनी है - भारत की रिलायंस इंडस्ट्री की जियो और यूके की दिग्गज ऊर्जा कंपनी बीपी के बीच समझौता ही जियो-बीपी है।




प्रश्न 03. हाल ही में भारत के मुख्य न्यायाधीश कौन बने है?


उत्तरः जस्टिस यूयू ललित
Important Gk in Hindi
जस्टिस यूयू ललित भारत के किस नंबर के न्यायाधीश है - 49वें नंबर के
जस्टिस यूयू ललित ने किसका स्थान लिया है - एन वी रमणा ( 48वें नंबर)
जस्टिस यूयू ललित का कार्यकाल कितने दिन का है - 74 दिन का 
जस्टिस यूयू ललित को शपथ किसने दिलाई है - द्रौपदी मुर्मू ने
मुख्य न्यायाधीश का कार्यकाल - 5 वर्ष या 65 वर्ष जो भी पहले पूरा हो जाए।
मुख्य न्यायाधीश किस अनुच्छेद में है - अनुच्छेद 124 ( उच्चतम न्यायालय)




प्रश्न 04. हाल ही में भारत का पहला 3डी पोस्ट ऑफिस कहां बनने वाला है?


उत्तरः बेंगलुरू में
Important For Exam 
यक्षगान का संबंध किस राज्य से है - कर्नाटक
उगादि त्योहार कहां मनाया जाता है - कर्नाटक
जोग गरसोप्पा जल प्रपात - कर्नाटक ( सरावती नदी)




प्रश्न 05. हाल ही में एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का आयोजन कहां किया जा रहा है?


उत्तरः श्रीलंका में
Important Questions For Exam in Hindi
अभी तक सबसे ज्यादा बार एशिया कप किसने जीते है - भारत ( 7 बार)
आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज कौन है - बाबर आजम
आईसीसी टी-20 रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज कौन है - बाबर आजम




प्रश्न 06. हाल ही में किसने साइबर सुरक्षा के लिए कार्यक्रम की शुरूआत की है?


उत्तरः गूगल ने
Important Questions in Hindi
गूगल की स्थापना - 1998
गूगल के संस्थापक - लैरीपेज और सर्गेई बिन
गूगल का मुख्यालय - कैलिफोर्निया , यूएसए
गूगल के वर्तमान सीईओ - सुंदर पिचाई
पद्मभूषण 2022 किसे मिला - सुंदर पिचाई




प्रश्न 07. हाल ही में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए ‘सामाजिक अधिकारिता शिविर’ का आयोजन कहां किया गया है?


उत्तरः नागपुर




प्रश्न 08.  हाल ही में पीयूष गोयल ने सभी फिजिकल ऑर्डर ़डिलीवरी के लिए कितने प्रतिशत से अधिक गवर्नेंट ई मार्केट प्लेस की प्रगति की समीक्षा की है?


उत्तरः 95 प्रतिशत




प्रश्न 09. हाल ही में किसने देश में सभी के लिए डिजिटल स्वास्थ्य आईडी बनाने में मदद करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ साझेदारी की है?



उत्तरः एडलवाइस जनरल इंश्योरेंस




प्रश्न 10. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “स्मृति वन” स्मारक का उदघाटन कहां किया है?


उत्तरः गुजरात में
Important gk facts in hindi
स्मृति वन को गुजरात के कच्छ क्षेंत्र में आये 2001 में विनाशकारी भूंकप में लोगों द्वारा दिखाये गये साहस को समर्पित है।
स्मृति वन गुजरात के किस जिले में स्थित है - भुज शहर
गुजरात की राजधानी - गांधनगर
गुजरात के मुख्यमंत्री  - भूपेंद्र पटेल
गुजरात के राज्पाल - आचार्य देवव्रत

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने