इस पोस्ट में हमने आज 25 अगस्त 2022 के सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के प्रश्नों को शामिल किया है, जो कि आपकी सभी प्रतियोगी परीक्षाओँ के लिए अति उपयोगी है। डेली करंट अफेयर्स के लिए हमारी वेबसाइट Current Affairs Revise पर जरूर आयें। इस पोस्ट में उत्तर प्रदेश ग्राम विकास अधिकारी के लिए भी करंट अफेयर्स शामिल है जो कि आपके और भी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण हैं।
Daily Current Affairs 25 August 2022 in Hindi - डेली करंट अफेयर्स हिंदी
प्रश्न 01. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सचिव के रुप में किसे नियुक्त किया गया है।
उत्तरः राजेश वर्मा को
प्रश्न 02. हाल ही में किसे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इम्यूनोलॉजी का निदेशक नियुक्त किया गया है।
उत्तरः देबासिसा मोहंती
प्रश्न 03. हाल ही में किसने अपना पहला गोबर से संपीडित अपने पहले बायोगैस परियोजना को शुरु किया है।
उत्तरः एचपीसीएल ने
प्रश्न 04. हाल ही में किसने एनडीटीवी में 29.18 प्रतिशत शेयर खरीद लिए हैं।
उत्तरः अडानी ने
सभी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रश्न
- एनडीटीवी के संस्थापक - प्रणय रॉय और राधिका रॉय
- एनडीटीवी का मुख्यालय - नई दिल्ली
प्रश्न 05. हाल ही में विश्व गुजराती दिवस कब मनाया गया है।
उत्तरः 24 अगस्त
प्रश्न 06. हाल ही में इंग्लैण्ड में भारत का नए उच्चायुक्त नियुक्त किया था
उत्तरः विक्रम दोराइस्वामी
प्रश्न 07. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “अमृता हॉस्पिटल’ का उद्घाटन कहां किया गया है।
उत्तरः फरीदाबाद ( हरियााणा के पास)
प्रश्न 08. हाल ही मे अब्दुल गफ्फार नाडियाडवाला का निधन हो गया है, वे कौन थे।
उत्तरः फिल्म निर्माताा
प्रश्न 09. हाल ही में मंकीपॉक्स वायरस के लिए RT-PCR किट का निर्माण किसने किया है।
उत्तरः ट्रांसएशिया बायो-मेडिकल
प्रश्न 10. हाल ही में किस एक देश के संग्रहालय ने भारत सरकार के साथ अगस्त 2022 में चोरी की गई सात कलाकृतियाों को भारत वापस लाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए पहले बै।
उत्तरः स्कॉटलैंड
अतः दोस्तो इस पोस्ट में हमने 25 अगस्त 2022 के करंट अफेयर्स प्रश्नों को शामिल किया है, जो कि आपके सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओँ के लिए अति उपयोगी है।
अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तों में और अपने सभी स्टडी ग्रुप में शेयर जरूर करें।