24 August 2022 Daily Current Affairs in Hindi | 24 अगस्त 2022 करंट अफेयर्स हिंदी प्रश्न | Current Affairs in Hindi 2022

24 August 2022 Daily Current Affairs in Hindi | 24 अगस्त 2022 करंट अफेयर्स हिंदी प्रश्न | Current Affairs in Hindi 2022

Daily Current Affairs 2022 : 24 August 2022 Current Affairs ( करंट अफेयर्स हिंदी प्रश्न )

दोस्तों इस पोस्ट में आपको 24 अगस्त 2022 के दिन के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स ( Current Affairs in Hindi ) है, जो कि आपकी परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण है। डेली करंट अफेयर्स ( Daily Current Affairs in Hindi ) की इस पोस्ट में आपकी परीक्षा से संबंधित प्रश्नों को ही शामिल किया है। साथ - ही - साथ हर करंट अफेयर्स के प्रश्न के साथ उसका स्टैटिक जीके ( Static GK in Hindi ) भी दिया गया है।


Daily Current Affairs 24 August 2022 in Hindi - करंट अफेयर्स हिंदी

प्रश्न 01. हाल ही में दास व्यापार और उससे उन्मूलन के स्मरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस


उत्तरः 23 अगस्त को
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित सामानय् ज्ञान / स्टैटिक जीके
  • यूनेस्को की स्थापना - 16 नवंबर 1945 को
  • यूनेस्को का मुख्यालय - पेरिस, फ्रांस
  • यूनेस्कों के सदस्य देश - 193 देशों को
  • यूनेस्कों प्रमुख - ऑड्रे अजोले



प्रश्न 02. विश्व जल सप्ताह दिवस कब तक मनाया गया है।


उत्तरः 23 अगस्त से 1 सितंबर तक




प्रश्न 03. हाल ही में एकाउंट एग्रीग्रेटर ढांचे का हिस्सा कौन बना है।


उत्तरः सेबी में अकाउंट



प्रश्न 04. हाल ही में एस. जयशंकर ने कहां महात्मा गांधी की प्रतिमा का अऩावरण लिखिए।

उत्तरः पराग्वे



प्रश्न 05. चंद्रमा के लिए आर्टेमिस प्रोग्राम किस स्पेस एजेंसी का है।

उत्तरः नासा 



प्रश्न 06. हाल ही में कहां पहली पूरी तरह से स्वदेशी रूप से निर्मित हाईड्रोजन ईंधन सेल बस का अऩावरण किसने किया है।


उत्तरः जितेंद्र सिंह ने




प्रश्न 07. हाल ही में कप्तान समर बनर्जी का निधन हो गया है, वे कौन थे।


उत्तरःफुटबाल 




प्रश्न 08. हाल ही में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी ओलंपियाड में भारत का स्थान कौन सा है।


उत्तरः अऩिल क्रमशः




प्रश्न 09. कौन सा राज्य पहली बार राज्य में एक शिक्षा टाउनशिप बनाने की योजना बना रहा है।


उत्तरः उत्तर प्रदेश




प्रश्न 10. अगस्त 2022 में किसने भोपाल में 23वें केद्रीय क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता की ।


उत्तरः अमित शाह

समाप्त-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने