21 May 2022 Current Affairs in Hindi | 21 मई 2022 करंट अफेयर्स प्रश्न - Today Static Gk Questions in Hindi

21 May 2022 Current Affairs in Hindi | 21 मई 2022 करंट अफेयर्स प्रश्न - Today Static Gk Questions in Hindi

21 May 2022 Current Affairs in Hindi - Today Static Gk Questions

आज हम डेली करंट अफेयर्स में " 21 May 2022 Current Affairs in Hindi " के महत्वपूर्ण प्रश्नों को पढ़ेंगे। जो कि आपके आने वाले एग्जाम के लिए अति महत्वपूर्ण है। 

करटं अफेयर्स की इस पोस्ट में आपको आज की करंट अफेयर्स के साथ-साथ उस प्रश्न से संबंधित महत्वपूर्ण जीके प्रश्न ( Static Gk Questions in Hindi ) भी शामिल किए गये है। जो कि आपकी आगामी सभी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण है।

21 May 2022 Current Affairs in Hindi

Daily Current Affairs 21 May 2022 in Hindi - Today Current Affairs in Hindi

प्रश्न 01. हाल ही मे  प्रधानमंत्री के नए निजी सचिव कौन बने है।


उत्तरः विवेक कुमार
Static GK Questions in Hindi
  • भारत के प्रधानमंत्री - नियुक्त किये जाते है।
  • प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है, यह किस अनुच्छेद में वर्णित है- अनुच्छेद 75 में
  • संघीय मंत्रीमंडल की बैठक की अध्यक्षता कौन करता है- प्रधानमंत्री
  • नीति आयोग का अध्य़क्ष कौन होता है- प्रधानमंत्री
  • अंतर्राज्यीय परिषदों का अध्यक्ष कौन होता है- प्रधानमंत्री


प्रश्न 02. हाल ही में इंफोसिस के एमडी और सीईओ कौन है।


उत्तरः सलिल पारेख


प्रश्न 03. हाल ही में UEFA यूरोपा फुटबॉल ली का खिताब किसने जीता है।


उत्तरः जर्मनी ने


प्रश्न 04. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री कौन बने है।


उत्तरः एंथनी अल्बनीस
स्टैटिक जीके प्रश्न
  • ऑस्ट्रेलिया की राजधानी - कैनबरा
  • एक मात्र द्वीपीय देश कौन सा है- ऑस्ट्रेलिया
  • ग्रेट विक्टोरिया डेजर्ट कहां स्थित है- ऑस्ट्रेलिया
  • ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख नदियां- मर्रे और डार्लिंग
  • ऑस्ट्रेलिया की मुद्रा - ऑस्ट्रेलियन डॉलर


प्रश्न 05. प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष कौन है।


उत्तरः डॉ विवेक देबरॉय

इसे भी पढ़े-


मई माह के कुछ महत्वपूरण दिवस इस प्रकार है-
  • 01 मई - अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस
  • 02 मई- विश्व टूना दिवस
  • 02 मई- विश्व हास्य दिवस
  • 03 मई- प्रेस फ्रीजम दिवस
  • 04 मई- कोल माइनर
  • 07 मई- विश्व एथलेटिक्स दिवस
  • 08 मई- रेडक्रॉस दिवस
  • 12 मई - विश्व नर्स दिवस 
  • 15 मई - अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस
  • 17 मई - विश्व रक्तचाप दिवस
  • 18 मई - विश्व एड्स वैक्शीन दिवस
  • 18 मई - अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने