Daily Current Affairs in Hindi 2022 : 13 April 2022 Current Affairs in Hindi | 13 अप्रैल 2022 करंट अफेयर्स हिंदी प्रश्नोत्तर

Daily Current Affairs in Hindi 2022 : 13 April 2022 Current Affairs in Hindi | 13 अप्रैल 2022 करंट अफेयर्स हिंदी प्रश्नोत्तर

दोस्तों स्वागत है, आपका हमारी वेबसाइट करटं अफेयर्स रिवाइज में हम आपके लिए करंट अफेयर्स की पोस्ट डेली अपनी वेबसाइट लेकर आते हैं जो कि आपके सभी परीक्षाओं के उपयोगी होगी। क्योंकि हम करंट अफेयर्स के उन्ही प्रश्नों को प्रश्नोत्तरी में शामिल करते हैं। जो कि आपके परीक्षा में आने लायक हैं। आप जिस भी सरकारी नौकरी एग्जाम की तैयारी कर रहें हैं। आपको हमारी वेबसाइट के माध्यम से करंट अफेयर्स का डेली डोज मिलता रहेगा। 
आज के करंट अफेयर्स 2022 की इस पोस्ट में 13 अप्रैल 2022 के करंट अफेयर्स हिंदी के महत्वपूर्ण प्रश्नों को इस पोस्ट मे शामिल किया गया है-------------------------------------

Daily Current Affairs 2022: 13 April 2022 Current Affairs in Hindi

प्रश्न 01. हाल ही में किस राज्य ने 1064 भ्रष्टाचार विरोधी मोबाइल एप लांच कि है।



उत्तरः उत्तराखंड 




प्रश्न 02. हाल ही में किस प्रदेश की कांगड़ा चाय को यूरोपीय आयोग से जीआई टैग मिला है।




उत्तरः हिमाचल प्रदेश




प्रश्न 03. हाल ही में वर्तमान में यूपीएससी के नए अध्यक्ष कौन बनाए गये है।




उत्तरः मनोज सोनी




प्रश्न 04. हाल ही में किसे प्रतिष्ठित ओ हेनरी पुरस्कार मिला है।




उत्तरः अमर मित्रा (बंगाली लेखकः




प्रश्न 05. हाल ही में पेरियार मेमोरियल समथुवपुरम पुरस्कार का उद्घाटन किसने किया है।




उत्तरः तमिलनाडु




प्रश्न 06. हाल ही मे विश्व पार्किसंस दिवस 2022 कब मनाया गया है।




उत्तरः 11 अप्रैल को




प्रश्न 07. हाल ही में पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री कौन बने है।




उत्तरः शहबाज शरीफ




प्रश्न 08. हाल ही में अविस्ताव प्रस्ताव से हटने वाले पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कौन है।




उत्तरःइमरान खान




प्रश्न 09. हाल ही में भारत सरकार ने पारदर्शिता बढ़ाने के लिए किस प्लेटफॉर्म को लांच किया है।




उत्तरः ब्रॉडकास्ट सेवा प्लेटफॉर्म




प्रश्न 10. हाल ही में मानव अंतरिक्ष उड़ान का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया है।




उत्तरः 12 अप्रैल को




प्रश्न 11. हाल ही में मार्च 2022 का आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ किसे मिला है।




उत्तरः बाबर आजम (पुरूष के लिए)




प्रश्न 12. हाल ही में मार्च 2022 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ महिला के लिए किसे मिला है।




उत्तरः राचेल हेन्स ने

इस प्रकार हमने इस पोस्ट में 13 अप्रैल 2022 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के प्रश्नों को शामिल किया है, जो कि आपके सभी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण हैं।

Read More Current Affairs in Hindi------


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने