Daily Current Affairs 20 March 2022 in Hindi - 20 मार्च 2022 करंट अफेयर्स हिंदी प्रश्नोत्तर

Daily Current Affairs 20 March 2022 in Hindi - 20 मार्च 2022 करंट अफेयर्स हिंदी प्रश्नोत्तर

20 मार्च 2022 करंट अफेयर्स हिंदी प्रश्नोत्तर | Current Affairs in Hindi Important Questions

आज की करंट अफेयर्स की पोस्ट में आपके प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित 20 मार्च 2022 के करंट अफेयर्स के प्रमुख महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किया है। जो कि आपकी सभी परीक्षाओँ में पूंछे जा सकते हैं। और आज-कल की सभी प्रतियोगी परीक्षाओँ में करंट अफेयर्स के प्रश्नों को चलन जादा हो गया है, कम से कम 5-10 प्रश्न करंट अफेयर्स के आऩे लगे हैं। इसलिए आपको डेली करंट अफेयर्स पढ़ने की आदात डालनी चाहिए ताकि आपको अपनी परीक्षा के समय करंट अफेयर्स के प्रश्नों में कोई दिक्कत न हो।

आज के करंट अफेयर्स के प्रश्न इस प्रकार हैं.--------------------------------------------------------------

Daily Current Affairs 20 March 2022 in Hindi - करंट अफेयर्स 2022

प्रश्न 01. हाल ही में भूमि अभिलेखों तक आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए दिशांक एप किस राज्य सरकार ने विकसित किया है।



उत्तरः कर्नाटक सरकार ने




प्रश्न 02. हाल ही में फ्लिपकार्ट हेल्थ+ के सीईओ कौन बने है।



उत्तरः प्रशांत झावेरी




प्रश्न 03. हाल ही में किसने महिला उद्यमियों के लिए प्रीपेड कार्ड लांच किया है।



उत्तऱः महिला मनी, वीजा और ट्रांसकॉर्प ने




प्रश्न 04. हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक कहां पर इनोवेशन, इनक्यूबेशन और एक्सेलेरेशन सेंटर स्थापित करेगा।



उत्तऱः हैदराबाद




प्रश्न 05. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस कब मनाया जा रहा है।



उत्तरः 20 मार्च 2022 को




प्रश्न 06. हाल ही में खगोल वैज्ञानिक यूजीन पार्कर का निधन हो गया है, वे किस देश के थे।



उत्तरः अमेरिका




प्रश्न 07. हाल ही में प्रोफेसर नारायण प्रधान को किस क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए 31वें जी़डी बिड़ला पुरस्कार के लिए चुना गया है।



उत्तरः भौतिक विज्ञान में




प्रश्न 08. हाल ही में इसरो ने किस स्थान से अपने नए लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान के ठोस ईंधन आधारित बुस्टर चरण का सफलतापूर्वक परीक्षण पूरा किया है।



उत्तरः श्रीहरिकोटा से




प्रश्न 09. हाल ही में कितने देशों के नागरिकों हेतु केद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए मार्च 2020 से निलंबित पांच वर्षीय ई-पर्यटक वीजा तत्काल प्रभाव से बहाल कर दिया है।



उत्तरः 156 देशों के नागरिकों के लिए




प्रश्न 10. ऑस्टेलिया और किस देश ने सात साल से अधिक समय पहले पूर्वी यूक्रेन मे मलेशियाई एयरलाइंस के विमान एमएच 17 को मार गिराने में रूस की कथित भूमिका को लेकर रूस के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने का फैसला किया है।



उत्तरः नीदरलैंड

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने