करंट अफेयर्स महत्वपूर्ण प्रश्नावलीः 23 नवंबर 2021
दोस्तो इस पोस्ट में आपको 23 नवंबर के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों का संकलन मिलेगा जो कि आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण हैं. ये सभी प्रश्न किसी न किसी परीक्षा में जरूर पूंछे जायेंगे क्या पता आपकी परीक्षा में ही इनमें से कोई प्रश्न पूंछ लिए जाये। हमारी साइट पर आपको डेली करंट अफेयर्स के कम से कम 10 महत्वपूर्ण प्रश्न जरूर मिलते हैं। जो कि आपकी सभी ssc, upsssc, bank, uppsc, upsc etc. हम अपनी साइट में कोशिस करते हैं कि आपके लिए रोज करंट अफेयर्स के वनलाइनर प्रश्न ही लेकर आयें।
आज के करेंट अफेयर्स के प्रश्न इस प्रकार है-----
प्रश्न 1. हाल ही में विश्व बाल दिवस कब मनाया गया है।
उत्तरः 20 नवंबर 2021 को
प्रश्न 2. बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड किसे दिया है।
उत्तरः प्रकाश पादुकोण
प्रश्न 3. केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी का पहला उपन्यास कौन सा है।
उत्तरः लाल सलामः एक उपन्यास
प्रश्न 4. हाल ही में एमएसएमई क्षेत्र को पुनर्जीवित करने के लिए सिडबी ने किसके साथ समझौता करके एक कार्यक्रम शुरू किया है।
उत्तरः गूगल इंडिया
प्रश्न 5. हाल ही में इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर किसे चुना गया है।
उत्तरः हेमा मालिनी और प्रसून जोसी
प्रश्न 6. हाल ही में बेरिल थंगा को उनके किस उपन्यास के लिए साहित्य 2020 का 12वां मणिपुर राज्य पुरस्कार मिला है।
उत्तरः ई आमादी अदुंगोगी इथत ( मैं और तत्कालीन द्वीप)
प्रश्न 7. हाल ही में विश्व बैंक द्वारा जारी नवीनतम रिपोर्ट में विश्व बैंक के प्रेषण मूल्य विश्वव्यापी डेटाबेस के अनुसार कौन सा देश प्रथम स्थान पर रहां है।
उत्तरः भारत (दूसरा-चीन)
प्रश्न 8. हाल ही में लांच पुस्तक श्रीमद्रामायणम के रचनाकार कौन है।
उत्तऱः शशिकिरणाचार्य
प्रश्न 9. हाल ही में एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है, वे किस देश के निवासी है।
उत्तरः दक्षिण अफ्रीका
प्रश्न 10 .आपीएफ स्मार्ट पुलिसिंग इंडेक्स 2021 में उत्तर प्रदेश पुुलिस का स्थान कौन सा है।
उत्तरः 28वां ( बिहार पुलिस अंतिम नंबर पर)