करंट अफेयर्स प्रश्नावलीः 24 नवंबर 2021

 करंट अफेयर्स महत्वपूर्ण प्रश्नावलीः 24 नवंबर 2021

दोस्तो इस पोस्ट में आपको 24 नवंबर के सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स प्रश्नों का संकलन मिलेगा जो कि आपकी सभी आगामी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण होगी।

आज के कुछ महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स इस प्रकार हैः-

प्रश्न1. हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहां पर सेंटर फॉर नैनो टेक्नोलॉजी का शुभारंभ किया है।

उत्तरः आईआईटी गुवाहीटी



प्रश्न2. हाल ही में 24 नवंबर को असम ने कौन सा दिवस मनाया है।

उत्तऱः लाचित दिवस



प्रश्न3. अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार 2021 में बेस्ट एक्टर का अवार्ड किसे मिला है।

उत्तरः डेविड टेनेंट

प्रश्न4. हाल ही में किस दिन को गुरू तेग बहादुर शहादत दिवस मनाया गया है।

उत्तऱः 24 नवंबर 2021



प्रश्न5. हाल ही में आनलाइन प्लेटफार्म ट्रेड इमर्ज किस बैंक ने लांच किया है।

उत्तऱः आईसीआईसीआई बैंक ने



प्रश्न 6. हाल ही में किस तीन देशों ने परमाणु परडुब्बी गठबंधन में समझौते पर हस्ताक्षर किये है।

उत्तरः अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूके

प्रश्न7. हाल ही में अमित शाह ने रानी गाइदिन्ल्यू संग्रहालय की आधारशिला किस राज्य में रखी।

उत्तरः मणिपुर में



प्रश्न 8. हाल ही में लांच पुस्तक रिजॉल्व्डः यूनाइटिंग नेशंस इन ए डिवाइडेड वर्ल्ड किसकी आत्मकथा है।

उत्तऱः बान की मून की

प्रश्न9. हाल ही में सूडान के ऩये पीएम कौन बने है।

उत्तऱः अब्दुल्ला हमदोक

प्रश्न10. हाल ही में क्रिकेट की मशहूर ट्राफी सैय्यद मुश्ताक अली ट्राफी के फाइनल में कौन जीता है।

उत्तरः तमिलनाडु (कर्नाटक हारा है)


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने