11 November 2021 Current Affairs Questions and Answers 2021

दोस्तो स्वागत है आपका हमारी इस पोस्ट में हमारी पोस्ट में आपको Current Affairs 2021 Pdf in Hindi आज के करंट अफेयर्स पढ़ने को मिलेगा। इस पोस्ट में हमने आपके लिए महत्वपूर्ण प्रश्नों को ही शामिल किया है। जो की आपकी आगामी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण हैं.

आइये पढ़ते हैं आज का Current Affairs 2021 in hindi pdf: Daily GK Update


आज है 11 नवंबर 2021 और आज की महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के टॉप 10 प्रश्न निम्नलिखित हैः

11 November 2021 Current Affairs Questions and Answers 2021

प्रश्न1. हाल ही में अंतरिक्ष में चलने वाली पहली चीनी महिला अंतरिक्ष यात्री कौन बनीं हैं.

उत्तरः वांग यपिंग

प्रश्न2. हाल ही मेें टिश्यू कल्चर-आधारित बीज आलू नियमों को मंजूरी देने वाला पहला भारतीय राज्य कौन बना है.

उत्तरः पंजाब

प्रश्न3. इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन ने युवाओँ लिए उच्च प्रतिनिधि किसे नियुक्त किया है.

उत्तरः डेनियल डेल वैले को

Important Daily GK Update

1.अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन के अध्यक्षः गैरी कास्परोव
2.अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन के संस्थापकः थोर हलवोर्सन मेंडोजा
3.अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन की स्थापनाः 2005
4.अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन का मुख्यालयः न्यूयॉर्क

प्रश्न4. हाल ही में इंटरनेशनल जिमनास्टिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष कौन चुने गये है.

उत्तरः मोरीनारी वतनबे


1.अंतर्राष्ट्रीय जिम्नास्टिक्स महासंघ की स्थापनाः 1881

2.अंतर्राष्ट्रीय जिम्नास्टिक्स महासंघ का मुख्यालयः लुसाने, स्विटजरलैंड


प्रश्न5. हाल ही में HARBINGER 2021 नाम का पहला ग्लोबल हैकथॉन किसने लांच किया है.

उत्तरः भारतीय रिजर्व बैंक


प्रश्न6. हाल ही में ग्लोबल ड्रग पॉलिसी इंडेक्स 2021 में भारत का स्थान कौन सा है.

उत्तरः 18वां


प्रश्न7. हाल ही में नेशनल लॉजिस्टिक्स इंडेक्स 2021 में किस प्रदेश ने टॉप किया है.

उत्तरः गुजरात पहले, हरियाणा दूसरे, पंजाब तीसरे।


प्रश्न8. हाल ही में किस कपंनी ने बच्चों और किशोंरो के लिए डेबिट कार्ड के लिए रूपे के साथ समझौता किया है.

उत्तरः फिनटेक, जूनियो 


प्रश्न9. हाल ही में टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 3000 रन पूरे करने वाले तीसरे खिलाड़ी कौन बने है.

उत्तरः रोहित शर्मा


प्रश्न10. हाल ही में अक्टूबर 2021 का ICC प्लेयर ऑफ द मंथ किसे चुना गया है.

उत्तरः पुरूष वर्ग में - आसिफ अली(पाकिस्तान), महिला वर्ग में- लौरा डेलानी (आयरलैंड)


=)आपको बता दें कि जनवरी 2021 में पहला आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ दिया गया था। नीचे जनवरी 2021 से लेकर अक्टूबर 2021 तक के सभी प्लेयर ऑफ द मंथ की सूची दी गई है....................


महीने

पुरूष वर्ग

महिला वर्ग

जनवरी

रिषभ पंत ( भारत)

शबनीम इस्माइल ( दक्षिण अफ्रीका)

फरवरी

रविचंद्रन अश्विन(भारत)

टैमी ब्यूमोंट(इंग्लैंड)

मार्च

भुवनेश्वर कुमार(भारत)

लिजेल ली(दक्षिण अफ्रीका

अप्रैल

बाबर आजम(पाकिस्तान)

एलिसा हेली(ऑस्ट्रेलिया)

मई

मुशफिकुर रहीम(बांग्लादेश)

कैथरीन ब्राइस(स्कॉटलैंड)

जून

डेव्हन कॉनवे(न्यूजीलैंड)

सोफी एक्लेस्टोन(इंग्लैंड)

जुलाई

शाकिब अल हसन

स्टोफानी टेलर

अगस्त

जो रूट(इंग्लैंड)

एमियर रिचर्डसन

सितंबर

संदीप लामिछाने

हीथर नाइट(इंग्लैंड)

अक्टूबर

आसिफ अली(पाकिस्तान)

लौरा डेलानी(आयरलैंड)

 





एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने