दोस्तो आज है, 10 नवबंर 2021. 10 November 2021 Current Affairs के महत्वपूर्ण 15 प्रश्नों को अपनी पोस्ट में शामिल किया है. जो कि आज के दिन के महत्वपूर्ण प्रश्न हैं, जो कि आपकी आगामी परीक्षाओं में पूंछे जायेंगे.
दोस्तो हम आपके लिए आपकी आगामी परीक्षाओँ के लिए Important Current Affairs 2021 शामिल करने का प्रयास करते हैं. आपके लिए पोस्ट के अंत में 2 करंट अफेयर्स के प्रश्न होंगे जिनके जवाब आपको देना हैं.
10 November Important Current Affairs Today: Top 10
प्रश्न1. हाल ही में किस कंपनी ने चीन में अपनी सेवाओँ को बंद कर दिया है.
उत्तरः याहू ने
प्रश्न2. हाल ही में विश्व शहरी करण दिवस कब मनाया गया है.
उत्तरः 08 नवबंर 2021 को
प्रश्न3. हाल ही में बंधन बैंक ने असम के लिए किसको ब्रांड एम्बेस्डर नामित किया है.
उत्तरः जुबीन गर्ग को
प्रश्न4. हाल ही में सरकार ने अक्टूबर माह में कितना जीएसटी एकत्र किए है.
उत्तरः 1.30 लाख करोड़ रूपये
प्रश्न5. नॉट जस्ट क्रिकेटः ए रिपोर्टर्स जर्नी के लेखक कौन हैं.
उत्तरः प्रदीप मैगजीन
प्रश्न6. हाल ही में जगुआर की फॉर्मूला ई टाइटल पार्टनर बनने वाली कपंनी का नाम क्या हैै.
उत्तरः टीसीएस
प्रश्न7. द सिनेमा ऑफ सत्यजीत रे नामक पुस्कत के लेखक कौन है.
उत्तरः भास्कर चट्टोपाध्याय
प्रश्न8. हाल ही में महात्मा गांधी की विरासत का जश्न मनाते हुए 5 यूरो का स्मारक सिक्का किस देश ने जारी किया है.
उत्तरः युनाइटेड किंगडम
प्रश्न9. हाल ही में किस बैंक ने पेंशनभोगियों के लिए वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट सुविधा शुरू की है.
उत्तरः भारतीय स्टेट बैंक
प्रश्न10. हाल ही में किस प्रदेश ने देश का पहला बांस से निर्मित क्रिकेट का बैट और स्टंप विकसित किया है.
उत्तरः त्रिपुरा
प्रश्न11. हाल ही में विश्व किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है।
उत्तरः तजामुल इस्लाम ने
प्रश्न12. हाल ही में राष्ट्रीय कानूनी सेवा दिवस कब मनाया गया है.
उत्तरः 09 नवंबर 2021 को
प्रश्न13. हाल ही में पीटीसी इंडिया लिमिटेड के सीएमडी कौन बने है.
उत्तरः राजीव कुमार मिश्रा
प्रश्न14. हाल ही में पूर्वी पश्चिम खासी हिल्स एक नये जिले का निर्माण किस प्रदेश में होगा.
उत्तरः मेघालय
प्रश्न15. हाल ही में भारत के 71वें भारतीय ग्रैंडमास्टर कौन बने हैं.
उत्तरः संकल्प गुप्ता
दोस्तो ये रहे 10 november 2021 important top 10 questions जो कि आज के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न होंगे। और इन प्रश्नों में से कम से कम एक प्रश्न आपकी किसी भी आगामी परीक्षा में पुंछा जा सकता है.
09 नवंबर 2021 को पूंछे गये प्रश्नों के उत्तरः
प्रश्न1. जम्मू कश्मीर हवाई अड्डा
प्रश्न2. डेमन गलगुट
आज के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के प्रश्नों के उत्तर कमेंट में बताएंः
प्रश्न1. भारत का पहला रूफटॉप ड्राइव- इन थिएटर कहां लांच किया गया है.
- लखनऊ
- भोपाल
- मुंबई
- बेंगलुरू
प्रश्न2. वनसन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड पहल की शुरूआत किसने की थी.
- नरेंद्र मोदी ने
- बोरिस जॉनसन ने
- दोनोे
- कोई नहीं