02 November 2021 Current Affairs in Hindi | 02 नवम्बर 2021 करंट अफेयर्स

02 November 2021 Current Affairs in Hindi | 02 नवम्बर 2021 करंट अफेयर्स

 दोस्तो स्वागत है आपका हमारी बेव साइट Current Affairs Revise में आज आपके लिए हम 02 नवम्बर 2021 का महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स लेकर आये है। इस पोस्ट में हमनेे आज के दिन का महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स ही शामिल किया है। जो कि आपकी आगामी परीक्षाओं में पूंछे जाने की बहुत अधिक संभावना है। 

02 नवम्बर 2021 करंट अफेयर्स टॉप 10 प्रश्न

प्रश्न1. हाल ही में विश्व शाकाहारी दिवस कब मनाया गया है।

उत्तरः 01 नवम्बर को


प्रश्न2. हाल ही में भारत सरकार ने किसे राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

उत्तरः अशोक भूषण


प्रश्न3. हाल ही में दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी कौन बनी है।

उत्तरः माइक्रोसॉफ्ट


प्रश्न4. हाल ही में किसने गुजरात में डेयरी सहकार योजना की शुरूआत की ।

उत्तरः अमित शाह ने


प्रश्न5. हाल ही मेंं किसने मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी में सरदार पटेल नेतृत्व केंद्र का उद्घाटन किया है।

उत्तरः केंद्रीय मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह


प्रश्न6. हाल ही में ड़ॉ जितेंद्र सिंह ने कहां समुद्रयान परियोजना नामक भारत के पहले मानवयुक्त महासागर मिशन का शुभारंभ किया है।

उत्तरः चेन्नई में


प्रश्न7. हाल ही में सरकार ने वित्त वर्ष 2021 को लिए कर्मचारी भविष्य निधि ( ईपीएफ) पर कितने प्रतिशत ब्याज को मंजूरी दी है।

उत्तरः 8.5 प्रतिशत


प्रश्न8. हाल ही में एप्पल फेस्टिवल का उद्घाटन जम्मू कश्मीर में किसने किया है।

उत्तऱः कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने


प्रशन9. हाल ही में जारी पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स 2021 में कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा।

उत्तरः केरल


प्रश्न10. हाल ही में रेलवे में धोखाधड़ी को कम करने के लिए IRCTC ने किसके साथ साझोदारी की है।

उत्तरः Turecaller के साथ


दोस्तो ये रहे आज 01 November 2021 Current Affairs के टॉप 10 करंट अफेयर्स के प्रश्न जो कि आपकी आगामी परीक्षओं के लिए अति महत्वपूर्ण है। कृपया प्रश्न अच्छे लगे हो तो अपने दोस्तो में भी शेयर करें।

इन्हे भी देखें-

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने