13 November 2021 Daily Current Affairs in Hindi | 13 नवंबर 2021 करंट अफेयर्स हिन्दी में

 13 नवंबर 2021 Daily Current Affairs in Hindi

आज है 13 नवंबर 2021, 13 November 2021 Daily Current Affairs के मह्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स प्रश्नों को लेकर आये है, इस पोस्ट में आपके लिए आगामी सभी परीक्षाओँ के लिए मह्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स प्रश्न हैं.
आज है 13 नवंबर 2021, 13 November 2021 Daily Current Affairs के मह्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स प्रश्नों को लेकर आये है, इस पोस्ट में आपके लिए आगामी सभी परीक्षाओँ के लिए मह्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स प्रश्न हैं.


13 November 2021 Daily Current Affairs in Hindi

प्रश्न1. हाल ही में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस कब मनाया गया है.

उत्तरः 11 नवंबर 2021 को


प्रश्न2. हाल ही में किसे अगले नौसेना प्रमुख के रूप में नामित किया गया है.

उत्तरः वाइस एडमिरल आर हरि कुमार को


प्रश्न3. हाल ही में जारी जलवायु परिवर्तन सूचकांक में भारत का स्थान कौन सा है.

उत्तरः 10वां


प्रश्न4. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौर संगठन का 101वां देश कौन बना है.

उत्तरः अमेरिका


प्रश्न5. हाल ही में किस तारीख को जनजातीय गौरव दिवस मनाये जाने की मंजूरी दी गयी है.

उत्तरः 15 नवंबर को


प्रश्न6. फाइंडिंग ए स्ट्रेट लाइन बिटवीन ट्विस्ट्स एंड टर्न्स पुस्तक के लेखक कौन है.

उत्तरः असीम चावला


प्रश्न7. सनराइज ओवर अयोध्या-नेशनहुड इन अवर टाइम्स पुस्तक के लेखक कौन है.

उत्तरः सलमान खुर्शीद


प्रश्न8. हाल ही में एमवे इंडिया के नये ब्रांड एम्बेस्डर कौन बनाये गये है.

उत्तरः अमिताभ बच्चन


प्रश्न9. हाल ही में किसे सीआईएसएफ का प्रमुख बनाया गया है.

उत्तरः आईपीएस शील वर्धन


प्रश्न10. हाल ही में लोक सेवा प्रसारण दिवस कब मनाया गया है.



प्रश्न11. हाल ही में विश्व निमोनिया दिवस कब मनाया गया है.

उत्तरः 12 नवंबर 2021 को


प्रशन12. हाल ही में डब्ल्यू डी क्लार्क का निधन हुआ है, वे किस देश के पूर्व राष्ट्रपति थे.

उत्तरः दक्षिण अफ्रीका


प्रश्न13. हाल ही में भारत की पहली राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप कहां आयेजित की गई है.

उत्तरः भुवनेश्वर, उड़ीसा में


प्रश्न14. हाल ही में भारत की सबसे अमीर स्व-निर्मित महिला अरबपति कौन बनी है.

उत्तरः फाल्गुनी नायर


प्रश्न15. हाल ही में क्रू-3 मिशन को किसने लांच किया है.

उत्तरः स्पेस एक्स ने


प्रश्न16. हाल ही में किस सरकार ने सड़क सुरक्षा पहल रक्षक की शुरूआत की है.

उत्तरः ओडिसा ने


प्रश्न17. हाल ही में राज्यपालों और उपराज्यपालों के 51वें सम्मेलन को कौन सम्बोधित करेंगेेें।

उत्तऱः रामनाथ कोबिंद


प्रश्न18. हाल ही में My11Circle के ब्रांड एम्बेस्डर कौन बनाये गये है.

उत्तरः मोहम्मद सिराज


प्रश्न19. हाल ही में भारत के 72वें ग्रांड मास्टर कौन बने है.

उत्तरः मित्रभा गुहा


प्रश्न20. हाल ही में किसने आरबीआई की दो अभिनव ग्राहक-केंद्रित पहल शुरू की है.

उत्तरः नरेंद्र मोदी जी ने
योजनाओं के नाम है- आरबीआई खुदरा प्रत्यक्ष योजना और रिजर्व बैंक-एकीकृत लोकपाल योजना


दोस्तो ये रहे 13 November 2021 के 20 महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स जो कि आगामी परीक्षाओं की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है. 

12 November 2021 को पूछें गये प्रश्नों के उत्तरः
उत्तरः आसिफ अली और लौरा डेलानी

13 नवंबर 2021 के करंट अफेयर्स के प्रश्नोत्तर

प्रश्न1. किस मंत्रालय के द्वारा जारी नेशनल लॉजिस्टिक्स इंडेक्स 2021 में गुजरात पहले स्थान पर रहा है ?
1. वाणिज्य मंत्रालय
2. नीति आयोग
3. ग्रामीण विकास मंत्रालय
4. आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय

प्रश्न2. कौन 3000 T20 रन पूरे करने वाले विश्व के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं ?
1.रोहित शर्मा
2.विराट कोहली
3.बाबर आजम
4.स्टीवन स्मिथ

इन दोनों प्रश्नों के उत्तर आपको कमेंट करके बताना है. और इस प्रश्नों के उत्तर हमारे 14 नवंबर 2021 के करंट अफेयर्स में मिलेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने