करंट अफेयर्सः- 06 नवम्बर 2021
इस पोस्ट में आपको आज 06 नवम्बर 2021 करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किया गया है। जो कि आपकी आगामी ssc, upsssc, railway, upsc, uppsc etc. के सभी परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
Top 10 Current Affairs in Hindi
प्रश्न1. हाल ही में विश्व सुनामी जागरूकता दिवस कब मनाया गया है।
उत्तरः 05 नवम्बर 2021
प्रश्न2. बिग बैस लीग में साइन करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन बने है।
उत्तरः उन्मुक्त चंद
प्रश्न3. हाल ही में किस देश की संसद ने दिवाली को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने के लिए विधेयक पेश किया है।
उत्तरः अमेरिका ने
प्रश्न4. हाल ही में रूजना जोरा शतरंज टूर्नामेंट किसने जीता है।
उत्तरः जीएम पी इनियान
प्रश्न5. हाल ही में किस भारतीय सेना ने अंतर्राष्ट्रीय अभ्यास ब्लू फ्लैग में भाग लिया है।
उत्तरः भारतीय वायु सेना
Must Read: 05 November Current Affairs
प्रश्न6. हाल ही में फिक्की के महानिदेशक के रूप में किसे नामित किया गया है।
उत्तरः अरूण चावला
प्रश्न7. हाल ही में फिन बूस्टर क्रेडिट कार्ड किसने लांच किया है।
उत्तरः यस बैंक और बैंक बाजार ने
प्रश्न8. हाल ही में पावर सैल्यूट की पेशकश के लिए भारतीय नौसेना के साथ किस बैंक ने समझौता किया है।
उत्तरः एक्सिस बैंक
प्रश्न9. हाल ही में बैंक एश्योंरेस के लिए फेडरल बैंक ने किसके साथ समझौता किया है।
उत्तरः आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस
प्रश्न10. हाल ही में हुूरून इंडिया परोपकारी 2021 की लिस्ट में सबसे ऊपर कौन है।
उत्तरः विप्रो के संस्थापक अध्यक्ष अजीम प्रेम जी
Must Read: 05 November Current Affairs
दोस्तो ये रहे आज के करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्न जिसमें daily current affairs in hindi daily current affairs pdf daily current affairs upsc dristi daily current affairs daily current affairs app vision ias daily current affairs in hindi insight daily current affairs ये सभी प्रश्न शामिल है।