🎯 25 October 2021 Current Affairs✅
1. किस देश के एडमिरल सर टोनी राडाकिन 22-24 अक्टूबर 2021 तक भारत की 3 दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं ?
Ans. यूनाइटेड किंगडम
2. किस मंत्रालय ने दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 152 सक्षम केंद्रों का उद्धाटन किया है ?
Ans. ग्रामीण विकास मंत्रालय
3. किस आयोग ने "Innovations for You" नाम की एक नई डिजी-बुक लॉन्च की है ?
Ans. निति आयोग
4. 24 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व विकास सूचना दिवस और विश्व पोलियो दिवस
5. संयुक्त राष्ट्र ने किस देश के लिए एक विशेष ट्रस्ट फ़ंड की स्थापना की है ?
Ans. अफ़ग़ानिस्तान
6. भारत के किस राज्य में 26 और 27 अक्टूबर को प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जायेगा ?
Ans. पंजाब
7. डीआरडीओ ने किस राज्य में चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज से अभ्यास हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट का सफल परीक्षण किया है ?
Ans. ओडिशा
8. जारी रिपोर्ट के मुताबिक, किस वर्ष तक अमेरिका में कोयले के ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को प्लास्टिक पीछे छोड़ देगा ?
Ans. 2030
9. वैश्विक खाद्य सुरक्षा सूचकांक 2021 में भारत देश कौन से स्थान पर रहा है ?
Ans. 71वे स्थान
10. नेटवेस्ट ग्रुप द्वारा स्थापित "अर्थ गार्जियन अवार्ड" किस टाइगर कंजर्वेशन फाउंडेशन ने जीता है ?
Ans. परम्बिकुलम टाइगर कंजर्वेशन फाउंडेशन
■ Share जरूर करें ‼️....
Join Telegram Group...!!
╔════════════════╗
Join- @currentaffairsrevise
╚════════════════╝
▶️ सभी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण Gk