IPL 2021 के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न जो कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है आईपीएल के टॉप 20 प्रश्न

 आप सभी जानते है की साल 2021 के आईपीएल के 30 मैच भारत में हुए इसके बाद corona काल आ जाने की वजह से मैचेज को स्थगित करना पड़ा और फिर सितंबर अक्टूबर के महीने में बचे हुए सभी मैचेज को बीसीसीआई ने UAE में कराने के लिए राजी हो गया। इस प्रकार इस साल के आईपीएल में बहुत से ऐसे प्रश्न है जो आपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में आने के बहुत अधिक चांसेज बढ़ जाते है। इसलिए आपको आईपीएल 2021 के सभी प्रश्नों को बहुत ध्यान से और समझते हुए याद करना है। अगर आप एक कंपटीटर है और आईपीएल के महत्वपूर्ण प्रश्नों को खोज रहे है जहा आपको आईपीएल के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों का संकलन दिया गया हो तो आप एक बहुत ही सही जगह पर है। हम आपको आईपीएल 2021 के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों के कम से कम 20 प्रश्नों के उत्तर दे रहे है जिनकी आपके सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में आने की सबसे ज्यादा संभावना जताई गई है।

आईपीएल 2021 महत्वपूर्ण प्रश्न

☆ आईपीएल 2021: सभी पुरस्कार विजेताओं की सूची :- IPL 2021

🗞️ आईपीएल 2021 में आईपीएल का कौन सा संस्करण खेला गया: 14 वा

🗞️ आईपीएल 2021 किन किन देशों में खेला गया: भारत और UAE

🗞️IPL 2021 का पहला मैच किन किन टीमों के बीच हुआ:- मुंबई इंडियंस और बैंगलोर के बीच (विजेता- बैंगलोर)


🗞️IPL 2021 का Final kin kin teemo ke beech hua:- CSK vs KKR


▪FINAL KE विजेता- चेन्नई सुपर किंग्स


▪FINAL KE उपविजेता - कोलकाता नाइट राइडर्स


▪मैच आईपीएल 2021 फाइनल का वीवो परफेक्ट कैच - रवींद्र जडेजा


▪सफारी सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच आईपीएल 2021 फाइनल - रॉबिन उथप्पा (206 के स्ट्राइक रेट से 15 गेंदों पर 31 रन)


▪ड्रीम 11 मैच का गेम चेंजर आईपीएल 2021 फाइनल - फाफ डु प्लेसिस


▪Unacademy लेट्स क्रैक इट सिक्स ऑफ़ द मैच IPL 2021 फ़ाइनल – वेंकटेश अय्यर


▪क्रेड पावर प्लेयर ऑफ द मैच आईपीएल 2021 फाइनल - वेंकटेश अय्यर (32 गेंदों में 50 रन)


▪अपस्टॉक्स मैच आईपीएल 2021 फाइनल की सबसे मूल्यवान संपत्ति - फाफ डु प्लेसिस


▪मैन ऑफ द मैच इन द फाइनल - फाफ डु प्लेसिस (59 गेंदों पर 86 रन)


▪इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द सीज़न - रितुराज गायकवाड़ (45.35 की औसत से 635 रन)


▪पेटीएम फेयरप्ले अवार्ड - राजस्थान रॉयल्स


▪सीजन का वीवो परफेक्ट कैच - रवि बिश्नोई


▪सफ़ारी सुपर स्ट्राइकर ऑफ़ द सीज़न - शिमरोन हेटमायर (168 का सीज़न स्ट्राइक रेट)


▪ड्रीम 11 सीजन का गेम चेंजर - हर्षल पटेल


▪Unacademy लेट्स क्रैक इट सिक्स ऑफ़ द सीज़न - केएल राहुल (30 छक्के)


▪क्रेड पावर प्लेयर ऑफ द सीजन – वेंकटेश अय्यर (41.11 की औसत से 370 रन)


▪आईपीएल 2021 की ऑरेंज कैप – रितुराज गायकवाड़ (45.35 के औसत से 635 रन और 136 के स्ट्राइक रेट से। सीएसके के सलामी बल्लेबाज ने चार अर्धशतक और एक शतक बनाया)


▪आईपीएल 2021 की पर्पल कैप - हर्षल पटेल (14.34 की औसत से 32 विकेट, जिसमें मुंबई के खिलाफ पांच विकेट शामिल हैं)


▪अपस्टॉक्स सीजन के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी - हर्षल पटेल

🗞️ आईपीएल 2021 के सबसे तेज गेंदबाज : उमरान मालिक( जम्मू कश्मीर) टीम: हैदराबाद 


🗞️ आईपीएल 2021 ka title sponsor kaun rha:- VIVO


🗞️ VIVO IPL ke anya sponsor kaun hai:- upstox, dream11, Paytm, cred etc.

■ Share जरूर करें ‼️....

▶️  सभी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण Gk 



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने