10 & 11 September 2021 Current Affairs in Hindi | Today Current Affairs

10 & 11 September 2021 Current Affairs in Hindi | Today Current Affairs

Today Current Affairs

 10 & 11 September  2021 Top 40 Current Affairs

1.हाल ही में एचडीएफसी बैंक ने एमएसएमई को ऋण सहायता करने के लिए  किसके साथ साझेदारी की है।-

Ans:-राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम के साथ

  • एचडीएफसी बैंक का मुख्यालय- मुंबई
  • सीईओ और एमडी- शशिधर जगदीशन
  • टैगलाइन- वी अन्डरस्टैण्ड योर वर्ल्डToday Current Affairs

2. हाल ही में किस बैंक ने पोस डिवाइस WisePOSGo लांच किया।-

Ans:कर्नाटक बैंक

  • मुख्यालय- मंगलौर
  • सीईओ- महाबलेश्वर एम.एस.

3. हाल ही में लांच पुस्तक गीता गोविंदाः जयदेवा डिवाइन ओडिसी के लेखक कौन है।Today Current Affairs

Ans:उत्पल बनर्जी

4. हाल ही में इंटरनेशनल डे टू प्रोटेक्ट एजुकेशन फ्रॉम अटैक कब मनाया गया।

Ans:09 सितंबर

5. हाल ही में किसे आयकर अपीलीय अधिकरण का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया।Today Current Affairs

Ans:जीएस पन्नू को

  • आयकर अपीलीय अधिकरण कब स्थापित हुआ- 25 जनवरी 1941

6.हाल ही में टाटा एआईए के ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है।

Ans:नीरज चोपड़ा

7.एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2022 में भारत की जीडीपी कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।

Ans:9.5 प्रतिशत

8.हाल ही में  कहां भारत का सबसे ऊँचा एयर प्यूरिफायर टावर लगाया गया है।Today Current Affairs

Ans:चंडीगढ़

9.हाल ही में किसने PRANA पोर्टल का शुभारम्भ किया।

Ans:केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव

  • PRANA- Portal for Regulation of Air pollution in Non-Attainment cities

10.हाल ही में किस राज्य की राज्यपाल बेबी रानी मौर्या ने इस्तीफा दिया।Today Current Affairs

Ans:उत्तराखंड

11. हाल ही में किस राज्य सरकार ने वतन प्रेम योजना की शुरूआत की।

Ans:गुजरात

  • सीएम- विजय रूपाणी
  • राज्यपाल- आचार्य देवव्रत

12.हाल ही में रिजर्व बैंक ने किस बैंक पर लगा ऋण का प्रतिबंध हटा दिया है।Today Current Affairs

Ans:यूको बैंक

  • मुख्यालय- कोलकाता
  • एमडी और सीईओ- अतुल कुमार गोयल
  • स्थापना- 1943,घनश्यामदास बिड़ला

13. हाल ही में अन्तर्राष्ट्रीय फुटबॉल में सबसे अधिक गोल करने वाले फुटबॉलर कौन बने है।Today Current Affairs

Ans:क्रिस्टियानो रोनाल्डो( पुर्तगाल के रहने वाले)

14.हाल ही में आंध्रा सरकार ने आर्थिक सलाहकार किसे नियुक्त किया है।Today Current Affairs

Ans:रजनीश कुमार को

  • आंध्रप्रदेश के राज्यपाल- विश्वभुषण हरिचंदन
  • मुख्यमंत्री- वाई एस जगनमोहन रेड्डी
  • राजधानियां- विशाखापट्टनम(कार्यकारी). कुरनूल(न्यायिक), अमरावती(विधायी)

15.हाल ही में केंद्र सरकार ने किसेके आईपीओ को मैनेज करने के लिए 10 मर्चेंट बैंकरों कि नियुक्ति की है। Today Current Affairs

Ans:एलआईसी

16.हाल ही में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के एमडी और सीईओ कौन बने है।Today Current Affairs

Ans:वी. वैद्यनाथन

  • मुख्यालय- मुंबई
  • स्थापना- 2015

17.हाल ही में वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे कब मानाया गया- 

Ans:10 सितंबंरToday Current Affairs

18.हाल ही में किस बैंक ने बॉब वर्ल्ड डिजिटल प्लेटफॉर्म लांच किया है।

Ans:बैंक ऑफ बड़ौदा

  • मुख्यालय- वडोदरा, गुजरात
  • अध्यक्ष- हसमुख अधिया
  • एमडी और सीईओ- संजीव चड्ढा

19.हाल ही में एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 में किस आईआईटी का शीर्ष स्थान है।Today Current Affairs

Ans:आईआईटी मद्रास

20. हाल ही मे विश्व इलेक्ट्रिक वाहन दिवस कब मनाया गया-

Ans:09 सितंबर

21.हाल ही में भारत की पहली आपातकालीन लैंडिंग सुविधा का उद्घाटन किस राज्य में किया गया।

Ans:राजस्थान

22. हाल ही में पंजाब का राज्यपाल किसे बनाया गया है।

Ans:बनवारी लाल पुरोहित

23.हाल ही में उत्तराखंड के राज्यपाल कौन बने है।Today Current Affairs

Ans:लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह

24.हाल ही में तमिलनाडु के राज्यपाल किसे बनाया गया है।

Ans:आरएन रवि

25.हाल ही में किसे नागालैंड का कार्यवाहक राज्यपाल बनाया गया है।

Ans:जगदीश मुखी

26. हाल ही में किसे नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के नए सीएमडी कौन बने है।Today Current Affairs

Ans:निर्लेप सिंह

  • मुख्यालय- नोएडा 

27.हाल ही में किसने बेस्ट एनर्जी एफ्फिसेंट यूनिट अवार्ड जीता है।

Ans:त्रिची गोल्डन रॉक वर्कशॉप ने

28.हाल ही में महाराष्ट्र में ग्रामीण कनेक्टिविटी के विस्तार करने के लिए 300 मिलियन डॉलर के ऋण को किसने मंजूरी दी है।

Ans:एशियाई विकास बैंक

29.हाल ही में झारखंड में जल आपूुर्ति में सुधार के लिए एडीबी ने कितने मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है।Today Current Affairs

Ans:112 मिलियन डॉलर

30.हाल ही में किस देश के सुप्रीम कोर्ट ने गर्भपात को गैर अपराधिक घोषित कर दिया है।

Ans:मैक्सिको

31. हाल ही मे आईओसी ने किस देश को 2022 के अंत तक केॆ लिए निलंबित किया है।Today Current Affairs

Ans:उत्तर कोरिया

32. हाल ही में किसने जीएन1 स्टार्टअप इंडिया लैब की घोषणा की है।

Ans:गूगल

33.हाल ही में डिलीवरी के लिए ड्रोन टेस्ट करने वाला पहला राज्य कौन बना है।Today Current Affairs

Ans:तेलंगाना

34.हाल ही में किचिन वेयर ब्रांड वंडरशेफ ने किसे अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है।

Ans:कृति सेनन

35.हाल ही में किस राज्य में इंटरनेट कनेक्टिविटी में सुधार के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है।Today Current Affairs

Ans:कर्नाटक

36.हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य से बाहर पढ़ने वालो को अधिवास प्रमाण पत्र जारी करने का निर्णय किया है।

Ans:छत्तीसगढ़

37.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने पुणे और बेंगलुरू मे ऑर्गेनिक आउटलेट का उद्घाटन किया है।Today Current Affairs

Ans:मणिपुर

38.हाल ही में किस देश ने छोटे पैमाने पर भांग की खेती को वैध्य बनाने का निर्णय लिया है।Today Current Affairs

Ans:इटली

39.हाल ही में किस देश ने अपना पृथ्वी अवलोकन उपग्रह Gaofen-5-02 लांच किया है।

Ans:चीन ने

40.हाल ही में बीपीसीएल के अध्यक्ष के रूप में किसने पदभार संम्भाला है।

Ans:अरूण कुमार सिंह ने


Today Current Affairs


कृपया इन्हें भी देेंखे------------------------------------------------------------------------

दोस्तो आपको अगर हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने दोस्तो को जरूर शेयर करे। और इसी प्रकार के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के लिए हमारे यूट्यूब चैनक को जरूर सब्सक्राइब करे। Current Affairs Revise में विजिट करने के लिए धन्यवाद।
हमारे चैनल का नाम हैः करंटपुर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने