राजस्थान की प्रमुख नदियों के उपनाम | Rajasthan ki pramukh nadiyo ke upnam | Rajasthan GK in Hindi

 राजस्थान की प्रमुख नदियों के उपनाम

प्रश्नः घग्घर नदी के उपनाम कौन कौन से है।
उत्तरः मृत नदी, दृषद्धति नदी, सरस्वती नदी, नट, नाली, हकरा, सोता, सोतरा नदी

प्रश्नः बाणगंगा नदी के उपनाम कौन कौन से है।
उत्तरः अर्जुन की गंगा, ताला नदी

प्रश्नः लूणी नदी के उपनाम कौन कौन है।
उत्तरः लवणती नदी, सागरमती, साक्री नदी, अन्तः सलिला नदी, आधी मिट्टी आधी खारी नदी

प्रश्नः चम्बल नदी के उपनाम कौन कौन है।
उत्तरः चर्मण्वती नदी, कामधेनु नदी, नित्यवाही नदी

प्रश्नः माही नदी के उपनाम कौन कौन है।
उत्तरः आदिवासियों की गंगा, वागड़ की गंगा, कांठल की गंगा, दक्षिण राजस्थान की स्वर्ण नदी

प्रश्नः कांतली नदी के उपनाम कौन कौन है।
उत्तरः मौसमी नदी

प्रश्नः बनास नदी के उपनाम कौन कौन है।
उत्तरः वशिष्ठी नदी, वर्णाशा नदी, वन की आशा नदी

प्रश्नः काकनेय नदी के उपनाम कौन कौन है।
उत्तरः मसूदती नदी, तीन अवस्थाओं में प्रवाहित होने वाली नदी




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने