Major Minerals of Rajasthan
राजस्थान को खनिजों का अजायबघर कहा जाता है। राजस्थान खनिज की दृष्टि से एक सम्पन्न राज्य है। देश के कुल खनिज उत्पादन में राजस्थान का योगदान 22 प्रतिशत है। राजस्थान में जस्ता सबसे अधिक मात्र में पाया जाता है। यहाँ देश के कुल जस्ता उत्पादन का 98% जस्ता उत्पादित होता है। फ्लोराइट खनिज के उत्पादन में राजस्थान का देश में प्रथम स्थान है।
प्रश्न1. बैराइट्स कहां पाया जाता है। उत्तरः अजमेर, भरतपुर, अलवर, सीकर, बीकानेर प्रश्न2. सीसा कहां पाया जाता है। उत्तरः उदयपुर प्रश्न3. लौहअयस्क कहां पाया जाता है। उत्तरः जयपुर प्रश्न4.मैंगनीज कहां पाया जाता है। उत्तरः बांसवाडा, सवाई माधोपुर, अजमेर, उदयपुर प्रश्न5. पन्ना कहां पाया जाता है। उत्तरः उदयपुर, अजमेर प्रश्न6.जस्ता कहां पाया जाता है। उत्तरः उदयपुर प्रश्न7.डोलोमाइट कहां पाया जाता है। उत्तरः जयपुर, अलवर, अजमेर प्रश्न8.हीरा कहां पाया जाता है। उत्तरः चित्तौड़गढ़ प्रश्न9.क्वार्ट्ज कहां पाया जाता है। उत्तरः अजमेर प्रश्न10.ग्रेनाइट कहां पाया जाता है। उत्तरः जालौर प्रश्न11.चीनी मिट्टी कहां पाया जाता है। उत्तरः सीकर, जालौर, अलवर, सवाई, माधोपुर प्रश्न12.चूना पत्थर कहां पाया जाता है। उत्तरः जोधपुर, कोटा, उदयपुर, जयपुर, सवाई माधोपुर प्रश्न13.जिप्सम कहां पाया जाता है। उत्तरः बीकानेर, नागौर, जैसलमेर प्रश्न14. चांदी कहां पायी जाती है। उत्तरः उदयपुर प्रश्न15.संगमरमर कहां पाया जाता है। उत्तरः नागौर, अलवर, सीकर, अजमेर, सवाई माधोपुर प्रश्न16.तांबा कहां पाया जाता है। उत्तरः अलवर, उदयपुर, झुंझुनू प्रश्न17.लिग्नाइट कहां पाया जाता है। उत्तरःबीकानेर, जोधपुर प्रश्न18.यूरेनियम कहां पाया जाता है। उत्तरःबांसवाडा, डूंगरपुर प्रश्न19.अभ्रक कहां पाया जाता है। उत्तरः भीलवाड़ा, उदयपुर
|