12 & 13 SEPTEMBER 2021 DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI

12 & 13 SEPTEMBER 2021 DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI

 


12 & 13 SEPTEMBER 2021 DAILY CURRENT AFFAIRS ONELINER IN HINDI

1. हाल ही में किस राज्य के सीएम. ने इस्तीफा दे दिया है।

उत्तरः गुजरात के

2. हाल ही में लांच पुस्तक बुलेट्स ओवर बॉम्बे ः सत्या एंड द हिंदी फिल्म गैंगस्टर के लेखक कौन है।

उत्तरः उदय भाटियाDaily Current Affairs

3. हाल ही में किसने हरियाणा एनवायरनमेंंट एंड पोल्यूशन कोड नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया।

उत्तरः मनोहर लाल खट्टर

4. हाल ही में किसे राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है।

उत्तरः इकबाल सिंह लालपुरा

5. हाल ही में बिट कॉइन को राष्ट्रीय मुद्रा के रूप में स्वीकार करने वाला दुनिया का पहला देश कौन बना।

उत्तरः अल सल्वाडोर

  • अल सल्वाडोर की राजधानीः सैन साल्वाडोर

6. हाल ही में हिमालय दिवस 2021 कब मनाया गया।

उत्तरः 09 सितंबरDaily Current Affairs

  • यह दिवस राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने नौला फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया है।
  • यह दिवस उत्तराखंड में मनाया गया है।
  • उत्तराखंड की राजधानीः देहरादून (शीतकालीन) व गैरसैंण( ग्रीष्मकालीन)
  • उत्तराखंड की स्थापनाः 09 नवंबर 2000
  • उत्तराखंड के राज्यपालः लेफ्टिनंंट जनरल गुरमीत सिंह
  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्रीः पुष्कर सिंह धामी

7. हाल  ही में एशियाई सर्वोच्च लेखा परीक्षा संस्थानों की असेंबली का अध्यक्ष किसे चुना गया है।

उत्तरः गिरीश चंद्र मुर्मु

8. हाल ही में 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की।

उत्तरः पीएम नरेंद्र मोदी

9. हाल ही में किस देश में हवा से कार्बन लेने वाला दुनिया का सबसे बड़ा प्लांट शुरू किया गया।

उत्तरः आइसलैंड

  • आइसलैंड की राजधानीः रेकजाविक
  • मुद्राः आइसलैंडिक क्रोना

10. हाल ही में तमिलनाडु में महाकवि दिवस कब मनाया गया  है।

उत्तरः 11 सितंबरDaily Current Affairs

11. हाल ही में भारत और किस देश के बीच 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता हुयी है।

उत्तरः ऑस्ट्रेलिया

12. हाल ही में समीर शर्मा को किस राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।

उत्तरः आन्ध्राप्रदेश

13. हाल ही में किस राज्य सरकार ने कोविड के प्रसार का आकलन करने के लिए सरोपवलेंस अध्ययन शुरू किया है।

उत्तरः केरल

14. हाल ही में देबोज्योति मिश्रा ने किस देश में सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक का पुरस्कार जीता है।

उत्तरः स्पेनDaily Current Affairs

15. हाल ही में हर्षा बांगरी को किस बैंक का नया एमडी बनाया गया है।

उत्तरः एक्सिम बैंक

16. हाल ही में कृषि उत्सव नुआखाई किस राज्य में मनाया गया है।

उत्तरः ओडिशा

17. हाल ही में तमिलनाडु और डेनमार्क ने किस खाड़ी में एक ऊर्जा द्वीप बनाने की योजना बनाई है।

उत्तरः मन्नार की खाड़ी

18. हाल ही में युपी नेशनल लॉ युनिवर्सिटी की आधारशिला किसने रखी है।

उत्तरः रामनाथ कोविंंदDaily Current Affairs

19. हाल ही में अत्याधुनिक सरदारधाम भवन का उद्घाटन कहां किया गया है।

उत्तरः अहमदाबाद

20. हाल ही में किसे गुजरात का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है।

उत्तरः भूपेन्द्र भाई रजनीकांत पटेल


Daily Current Affairs one liner Questions in hindi


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने