700+ Most Important GK Questions in Hindi | Part 05

700+ Most Important GK Questions in Hindi | Part 05

हमारी इस पोस्ट में आपको सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न मिलेंगे। इस पोस्ट में Top 50 Question है। आने वाली पोस्ट में आपको 700+ महत्वपूर्ण प्रश्नों की पूरी श्रृंखला हमारी साइट पर ही Important Questions के अंतर्गत मिल जायेंगे।
Most Important GK Question Part 05
201.घेंघा रोग किसकी कमी से होता है ? आयोडीन
202.कौनसी ग्रंथि इन्सुलिन स्रावित करती है ? अग्नाशय
203.डूरंड कप का सम्बन्ध किस खेल से है ? फुटबॉल
204.भारत का सबसे बड़ा बांध कौनसा है ? हीराकुंड बांध
205.संविधान की 8वीं अनुसूची में कितनी भारतीय भाषाओँ 206.को मान्यता दी गयी है ? 22
207.चीन की मुद्रा कौनसी है ? युआन
208.रेडक्रॉस के संस्थापक कौन हैं ? हेनरी डूनांट
209.हीमोग्लोबिन की कमी से होने वाला रोग कौनसा है ? एनीमिया
210.भारत कोकिला कौन कहलाती है ? सरोजिनी नायडू
211.दिल्ली में कुतुबमीनार किसने बनवानी शुरु की थी ? क़ुतुबुद्दीन ऐबक
212.बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे ? मदनमोहन मालवीय
213.अर्थशास्त्र के लेखक कौन थे ? चाणक्य ( कौटिल्य )
214.विवेकानंद स्मारक कहाँ स्थित है ? कन्याकुमारी
215.दक्षेस का मुख्यालय कहाँ स्थित है ? काठमांडू (नेपाल)
216.दक्षेस के कितने देश सदस्य हैं ? 8 ( भारत, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, भूटान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान)
217.भारत की तट रेखा की लम्बाई कितनी है ? 7516
218.विश्व में अभ्रक (Mica) का सर्वाधिक उत्पादन किस देश में होता है ? भारत
219.ग्रांट-ट्रंक रोड किसने बनवाया ? शेरशाह सूरी
220.विटामिन ‘B’ की कमी से कौनसा रोग होता है ? बेरी-बेरी
221.विटामिन ‘C’ की कमी से कौनसी बीमारी होती है ? स्कर्वी
222.दूध में कौनसा विटामिन नहीं होता है ? विटामिन ‘C’
223.विटामिन ‘D’ की कमी से कौनसा रोग होता है ? रिकेट्स
224.किस विटामिन की कमी से खून का थक्का नहीं जमता ? विटामिन ‘K’
225.विटामिन ‘E’ की कमी से कौनसा रोग होता है ? बांझपन
226.विटामिन ‘C’ का रासायनिक नाम क्या है ? एस्कोर्बिक अम्ल
227.वसा में घुलनशील विटामिन कौनसे हैं ? ‘A’ और ‘E’
228.साधारण नमक का रासायनिक नाम क्या है ? NaCl
229.हँसाने वाली गैस का रासायनिक नाम क्या है ? नाइट्रस ऑक्साइड (N2O)
230.धावन सोड़ा का रासायनिक नाम क्या है ? सोड़ियम कार्बोनेट
231.पीतल किन दो धातुओं का मिश्रण है ? तांबा और जस्ता
232.कैल्सीफेराँल किस विटामिन का रासायनिक नाम है ? विटामिन ‘D’
233.नेत्रदान में नेत्र के किस भाग का दान किया जाता है ? कोर्निया
234.किस विटामिन में कोबाल्ट होता है ? विटामिन बी-12
235.कोशिका का पावरहाउस किसे कहा जाता है ? माइटोकोंड्रिया
236.लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण हमारे शरीर के किस भाग में होता है ? अस्थि मज्जा (Bone Marrow)
237. विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है ? 28 फरवरी
238.ब्लडप्रेशर मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ? स्फिग्मोमैनोमीटर
239.कंप्यूटर की परमानेंट मैमोरी क्या कहलाती है ? ROM-Read Only Memory
240.किस अधिवेशन में कांग्रेस उदारवादी और उग्रवादी 241.नामक दो दलों में विभाजित हो गयी थी ? 1907 के सूरत अधिवेशन में
242.तंजौर का वृहदेश्वर मंदिर किसने बनवाया था ? राजराजा प्रथम चोल ने
243.मुगल सम्राट अकबर का जन्म कहाँ हुआ था ? अमरकोट के दुर्ग में
244.वर्ष 2014 का फुटबॉल विश्वकप किस देश में आयोजित होगा ? ब्राज़ील
245.वर्ष 2018 का फुटबॉल विश्वकप किस देश में आयोजित होगा ? रूस
246.वर्ष 2014 के कामनवेल्थ खेल कहाँ होंगे ? ग्लासगो (स्कॉटलैंड) Quiz Questions
247.वर्ष 2015 का क्रिकेट विश्वकप कहाँ आयोजित होगा ? न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में
248.संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ? लोकसभा अध्यक्ष
249.भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे ? गणेश वासुदेव मावलंकर
250.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्राप्त है ? अनुच्छेद 370
251.कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं, इसका निर्णय कौन करता है ? लोकसभा अध्यक्ष
252.विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौनसा है ? एशिया

__________________________________________
पूरी 700+ Question One-Liner के लिए हमारी साइट को Check करें।
__________________________________________

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने