28 सितंबर 2021 करेंट अफेयर्स टॉप 20 प्रश्न हिन्दी में
प्रश्न 1.हाल ही में किस राज्य सरकार ने उपराष्ट्रपति को सर्वोच्च नागरिक सम्मान पुरस्कार से सम्मानित करेगी।
उत्तरः असम सरकार
प्रश्न 2.हाल ही में अनुराग ठाकुर ने कहां दूरदर्शन और आकाशवाणी के लिए ट्रांसमीटर संचालन की शुरूआत की है।
उत्तरः लद्दाख में
प्रश्न 3.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने बच्चों के लिए डिजिटल नशामुक्ति केंद्र खोलने की घोषणा की है।
उत्तरः केरल
प्रश्न 4.हाल ही में किसने द बैटल ऑफ रेजांग लॉ नामक पुस्तक लिखी है।
उत्तरः कुलप्रीत यादव ने
प्रश्न 5.हाल ही मेंं किन दो संस्थानो ने मिलकर ऑनलाइन श्रंखला एकलव्य शुरू करने का निर्णय लिया है।
उत्तरः आईआईटी गांधीनगर और सीबीएसई
प्रश्न 6.हाल ही में सूचना की सार्वभौमिक पहुंच के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया है।
उत्तरः 28 सितंबर को
प्रश्न 7.हाल ही में विश्व रेबीज दिवस कब मनाया गया है।
उत्तऱः 28 सितंबर को
प्रश्न 8.हाल ही में मास्टरकार्ड के ब्रांडएम्बेस्डर कौन बनाये गये है।
उत्तरः मैग्नस कार्लसन
प्रश्न 9.हाल ही में आईसीआरए ने वित्त वर्ष 2022 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर को कितने प्रतिशत निर्धारित किया है।
उत्तऱः 9 प्रतिशत
प्रश्न 10.हाल ही में मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है, वह किस देश के खिलाड़ी है।
उत्तरः इंग्लैंड
प्रश्न 11.हाल ही में चौथी भारत-अमेरिक स्वास्थ्य वार्ता कहां आयोजित की गई।
उत्तरः नई दिल्ली
प्रश्न 12.हाल ही में चक्रवाती तूफान गुलाब किन राज्यों के तटों से टकराया है।
उत्तऱः आंध्रप्रदेश और ओडिशा
प्रश्न 13.हाल ही में एनसीसी के 34वें महानिदेश किसे बनाया गया है।
उत्तरः लेफ्टिनेट जनरल गुरबीरपाल सिंह को
प्रश्न 14.हाल ही में आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण किसने किया है।
उत्तरः डीआईडीओ ने
प्रश्न 15.हाल ही में देखो मेरी दिल्ली मोबाइल एप किसने लांच किया है।
उत्तरः अरविंद केजरीवाल ने
प्रश्न 16.हाल ही में बुनकर सेवा एवं डिजाइन संसाधन केंद्र की स्थापना कहां की जायेगी।
उत्तरः कुल्लू
प्रश्न 17.हाल ही में इंटरनेशनल ऑनलाइन शूटिंग चैम्पियनशिप में विष्णु शिवराज पांडियन ने कौन सा पदक जीता है।
उत्तरः कांस्य पदक
प्रश्न 18.हाल ही में भारतीय नौसेना ने किस देश की रॉयल नेवी के साथ समझौता किया है।
उत्तरः ओमान
प्रश्न 19.हाल ही ्में पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित रेलवे स्टेशन कौन बना है।
उत्तरः चेन्नई सेंट्रल
प्रश्न 20.हाल ही में टी20 में 10 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज कौन बने है।
उत्तऱः विराट कोहली
Today Current Affairs in Hindi