19 September 2021 Daily Current Affairs in Hindi | Important Daily Current Affairs in Hindi

19 September 2021 Daily Current Affairs in Hindi | Important Daily Current Affairs in Hindi

 19 September 2021 Daily Current Affairs in Hindi

इस पोस्ट में महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स के 20 प्रश्न होंगें। जो कि आपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण होंगे। इस पोस्ट में आपके आगामी परीक्षा से संबंधित प्रश्न ही शामिल किये गये है। अतः ये पोस्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण सिद्ध होगी।

19 सितंबर 2021 के 20 महत्वपूर्ण प्रश्न ( करेंट अफेयर्स)


1. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस 2021 कब मनाया गया है।
उत्तरः 18 सितंबर को


2. हाल ही में विश्व जल निगरानी दिवस कब मनाया गया है
उत्तरः 18 सितंबर को


3.हाल ही में शंघाई सहयोग संगठन की 21 वीं बैठक का वर्चुअल संबोधन किसने किया।
उत्तरः नरेंद्र मोदी


4.हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय समान वेतन दिवस कब मनाया गया है।
उत्तरः 18 सितंबर को


5.हाल ही में विश्व बांस दिवस कब मनाया गया ।
उत्तरः 18 सितंबर को Today Current Affairs in Hindi 2021


6.हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय लाल पांडा दिवस कब मनाया गया है।
उत्तरः 18 सितंबर को


7.हाल ही में किसे एनएसआईसी की सीएमडी नियुक्त किया गया है।
उत्तरः अलका नांगिया को


8.ट्रांसलेंटिंग माईसेल्फ एंड अदर पुस्तक किसकी है। 
उत्तरः झुम्पा लाहिड़ी


9.हाल ही में भारत नेपाल के बीच सैन्य अभ्यास सुर्य किरण-XV कहां होगा।
उत्तरः पिथौरागढ़


10.हाल ही में भारत का 61वां और नागालैण्ड का पहला सॉफ्टवेयर प्रोद्योगिकी पार्क केंद्र का उद्घाटन कहां किया गया।
उत्तरः कोहिमा ( नागालैंण्ड) Today Current Affairs in Hindi 2021


11.हाल ही में केवीआईसी में कहां कुम्हार समुदाय को सशक्त बनाने के लिए स्पिन योजना शुरू की है।
उत्तरः वाराणसी


12.हाल ही में किसे सतत विकास लक्ष्यों का एडवोकेट नियुक्त किया है।
उत्तरः कैलाश सत्यार्थी 


13.हाल ही में आईपीआई का  फ्री मीडिया पायनियर अवार्ड 2021 किसे मिला हेै।
उत्तरः द वायर को


14.हाल ही में हांइपरिस के ब्रांड एम्बेस्डर कौन बनाये गये है।
उत्तरः विराट कोहली 


15.हाल ही में किसने गूगल क्लाउड के साथ को-इनोवेशन स्पेस लांच किया है। ़
उत्तरः विप्रो Today Current Affairs in Hindi 2021


16.हाल ही में भारत और किस देश के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए पेट्रापोल में नए यात्री टर्मिनल का उद्घाटन हुआ है।
उत्तरः बांगलादेश


17.हाल ही में किस राज्य की सिराराखोंग मिर्ट और तामेंगलोंग संतरे को जीआई टैग मिला है।
उत्तरः मणिपुर 


18.हाल ही में किसने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बंद करने का निर्णय लिया है।
उत्तरः विश्व बैंक ने


19.हाल ही में किसने प्रगति नामक मोबाइल एप लांच किया है।
उत्तरः एलआईसी


20.हाल ही में किस राज्य सरकार ने वीएसएसवाई के तहत 21000 लाभार्थियों को टूल किट वितरित किये है।
उत्तरः उत्तर प्रदेश Today Current Affairs in Hindi 2021

दोस्तो ये रहे 19 सितंबर 2021 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स के 20 प्रश्न जो कि आपकी आगामी परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण होंगे।

Today Current Affairs in Hindi 2021 


 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने