07 September 2021 Current Affairs in Hindi || Current Affairs Today || Today Current Affairs

07 September 2021 Current Affairs in Hindi || Current Affairs Today || Today Current Affairs

 

07 September 2021 Current Affairs.......

1. हाल ही में कौन सा एशियाई देश प्लास्टिक समझौता करने वाला पहला देश बना है- भारत

2. हाल ही में एक नया प्लेटफॉर्म प्लास्टिक पैक्ट लॉंन्च करने वाला देश कौन बना- भारत

3.भारत सरकार नें औषधीय पौधे वितरित करने के लिए कौन सा अभियान शुरू किया- आयुष आपके द्वार अभियान

  • इस अभियान का उद्घाटन केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वादानंद सोनेवाल ने मुंबई से किया है। इसके तहत एक वर्ष में 75 लाख घरों में औषधीय पौधों को वितरित करना है। तथा इसके तहत वितरित किए जा रहे पौधों में तेजपत्ता, सटीविया, अशोक, गिलो., अश्वगंधा, लेमनग्रास, तुलसी, सर्पगंधा और आंवला शामिल है।

4.हाल ही में एशियाई स्क्वैश महासंघ के नए उपाध्यक्ष कौन बने है- साइरस पोंचा

  • एशियाई स्क्वैश फेडरेशन का मुख्यालय- कुआलालंपुर, मलेशिया
  • एशियान स्क्वैश फेडरेशन के महासचिव- डंकन चिउ
  • स्थापना- 1980

5.हाल ही में एलआईसी ने ओपन मार्केट अधिग्रहण के जरिए बैंक ऑफ इंडिया में कितनी हिस्सेदारी खरीदी है- 3.9 प्रतिशत

  • एलआईसी का मुख्यालय- मुंबई
  • एलआईसी की स्थापना- 1 सितंबर 1956
  • एलआईसी के अध्यक्ष- एम आर कुमार

6.हाल ही में पल्स प्लेटफॉर्म किसने लांच किया है- फोनपे

  • फोनपे केे सीईओ- समीर निगम
  • फोनपे का मुख्यालय- बेंगलुरू, कर्नाटक

7.हाल ही में सम्पन्न हुए टोक्यो पैरालंपिक 2020 में कुल कितने पदक जीते- 19

  • 19 पदक जीतकर भारत मेडल टैली में 24वें स्थान पर रहा।
  • 19 पदक में- 5स्वर्ण, 8 रजत, 6 कांस्य पदक शामिल रहे।

8.टोक्यो पैरालंपिक 2020 में समापन समारोह में भारत की ध्वजवाहक कौन थी- अवनि लेखारा

  • अवनि का संबंध- निशानेबाजी

9.टोक्यो पैरालंपिक 2020 में उद्घाटन समारोह में भारत का ध्वजवाहक कौन था- टेकचंद

  • टेकचंद का संबंध- जेवलिन थ्रो

10.हाल ही में डच ग्रैंड प्रिक्स 2021 किसने जीता- मैक्स वेरस्टापेन

11.ए रूड लाइफः द मेमोयर नामक पुस्तक के लेखक- वीर संघवी

12.हाल ही में जैक्स रोगे का निधन हो गया है, वे कौन थे- आईओसी के पुर्व अध्यक्ष

13.राष्ट्रीय वन्यजीव दिवस 2021 कब मनाया गया- 04 सितंबर

  • 2021 की थीम- फॉरेस्ट एंड लाइवलीहुड, सस्टेनिंग पीपल एंड प्लैनेट

14.हाल ही में भारतीय सौर ऊर्जा निगम के नए प्रबंध निदेशक कौन बने है- सुमन शर्मा

15.हाल ही में किस राज्य ने वतन प्रेम योजना की शुरूआत की- गुजरात

16.हाल ही में टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन को किस राज्य ने समग्र शिक्षा अभियान का ब्रांड एम्बेस्डर घोषित किया - असम

17.हाल ही में स्वास्थ्य उत्पाद कंपनी जायडस वेलनेस ने किस अभिनेत्री को अपने स्वीटनर ब्रांड शुगर फ्री का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया- कैटरीना कैफ

18.हाल ही में सैन्य अभ्यास ब्राइट स्टार किस देश ने आयोजित किया- मिस्र

19.हाल ही में विश्व स्टाम्प प्रदर्शनी फिलनिप्पन 2021 किस शहर में आयोजित की गई- टोक्यो (जापान)

20.हाल ही में कोरनेट ग्लोबल एकेडमिक चैलेंज 6.0 किस संस्थान के विद्यार्थियो की एक टीम ने जीता है- आईआईटी खड़गपुर

*Thanks For Visit..............

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने